बिहार:गुरहि पंचायत के दबंग मुखिया ने पत्रकार को दी घमकी, पत्रकार ने कसबा थाना में दिया आवेदन

गुरहि पंचायत के दबंग मुखिया ने पत्रकार को दी घमकी, पत्रकार ने कसबा थाना में दिया आवेदन

संवाददाता विक्रम कुमार

कसबा प्रखंड के गुरही पंचायत के गोलमाल को लेकर ग्रामीणों द्वारा जब पत्रकार को समाचार संकलन के लिए बुलाया गया तो कोशी आलोक के पत्रकार मोहम्मद जुबेर आलम गुरहि पंचायत में लोगों के बीच पहुंचकर इसकी जांच करने लगे काफी संख्या में लोगों ने पुल पुलिया सड़क और चापाकल इत्यादि में हुए भ्रष्टाचार के बारे में उन्हें बताया फोटो से और जमीनी हकीकत भी बयां हो रही है सबसे बड़ी बात यह है की गुरहि पंचायत के मुखिया पति मोजाहिदुल इस्लाम काफी दबंग प्रवृत्ति का है और यह इस बात को नहीं मानते हुए संवाद संकलन के बाद वापस लौट रहे रिपोर्टर जुबेर आलम को गढ़बनेली और कस्बा के बीच प्रखंड मुख्यालय के आसपास उसे घेरा और उसके पास से कैमरा सोने की चेन पॉकेट में रखा हुआ ₹18000 छीन लिया। और धक्का-मुक्की करने लगा उन्होंने धमकी दिया की समाचार अगर छप गया तो तुम्हारे पूरे परिवार को बम से उड़ा दूंगा मेरा पहुंच तालिबान तक है मैं कुछ भी किसी को कर सकता हूं इसके बाद किसी तरह वहां से जान बचा के निकलने में जुबेर कामयाब रहे सबसे अहम बात यह है की मुखिया पति मुजाहिद एक मदरसा में शिक्षक हैं वह कभी मदरसा जाते नहीं है और सिर्फ वेतन उठाते हैं और नेतागिरी का ही काम करते हैं इसके बाद वह अपनी पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर के द्वारा वित्तीय काम भी करते हैं और ठेकेदारी भी पंचायत में करते हैं इसके बाद इस बात को लेकर कस्बा थाना में भी जुबैर आलम द्वारा आवेदन दिया गया है जिससे जानमाल की सुरक्षा की मांग कसवा थानाध्यक्ष क्या है।पंचायत चुनाव है पत्रकार जुबेर आलम के साथ किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती है।या मुखिया पति कभी भी किसी से घटना करवा सकता है।क्योंकि वह काफी दबंग है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पुलिस ने सर्च अभियान में स्कोर्पियो सहित  पकड़ा भारी मात्रा में शराब। स्कोर्पियो चालक पुलिस को चकमा दे फरार

Mon Sep 13 , 2021
पुलिस ने सर्च अभियान में स्कोर्पियो सहित  पकड़ा भारी मात्रा में शराब। स्कोर्पियो चालक पुलिस को चकमा दे फरार अररिया संवाददाता भरगामा(अररिया)थाना क्षेत्र में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से अवैध शराब के धंधे में शामिल लोगों के विरुद्धभरगामा पुलिस ने सर्च अभियान […]

You May Like

Breaking News

advertisement