Uncategorized
दबंगों ने उजड़ा दलित का आशियाना तो पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

आजमगढ़। लालगंज तहसील गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले रघुनाथ ने गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उनका घर जेसीबी से गिरा देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना था कि यह लोग बहुत दबंग प्रवृत्ति के हैं इन लोगों द्वारा हमें गाली देते हुए जान मारने की भी धमकी दी गई। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय थाने पर शिकायत की गई थी जब वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इंसाफ के लिए जिलाधिकारी के यहां गुहार लगाई है। मौके पर रघुनाथ, लालमैन, अरुण, गुलशन, नीलम, चन्दिका, सावन आदि लोग मौजूद रहे।