भगवान् श्री कृष्ण जी की दधिकांदों शोभा यात्रा उमस और गर्मी के बीच में धूमधाम से हुई संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : चंद्रनगर धार्मिक समिति ,पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री कृष्ण जी महाराज की 135 वीं दधिकांदों शोभायात्रा पूरे जोश व हर्षोल्लास, शांति व सद्भाव के वातावरण में उमस और गर्मी के बीच 1 घंटे विलंब से शुरू हुई । शोभायात्रा में श्रद्धालुओं खासकर युवाओं व महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह था, गलियों में दोनों ओर अपार जन समूह झांकियों का आनंद ले रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा में शामिल झांकियों की भव्यता आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, गर्मी के वातावरण के बीच भी जय कारो के नारों से आकाश गूंजायमान होता रहा। साथ ही तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां अपने कर्तव्यों से शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ा रहे थे। गलियों के दोनों और से श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के सिंहासन व शोभा यात्रा पर हार व फुल उछल रहे थे। लोगों ने सैकड़ो जगह भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी और भगवान के भोग को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। शोभा यात्रा में मुख्य बात यह रही के पनवारिया में जिस स्थान पर उपद्रव हुआ था वहां सायंकाल मुस्लिम समुदाय के भाइयों एवं बरेली अमन कमेटी की ओर से एडवोकेट अच्छन अंसारी, डॉक्टर कदीर अहमद एवं विष्णु अग्रवाल डॉक्टर सलीम एवं हाशिम अंसारी एवं उनके साथियों आदि के अगुवाई में बड़ी ही गर्म जोशी से शोभायात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। और मिष्ठान वितरण किया गया । इसके अलावा मार्ग में कई जगह भी मुस्लिम सभासदों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया । शोभायात्रा लगभग रात्रि 11:00 बजे तक संपन्न हो सकेगी I
उक्त जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता दिनेश दददा एड. ने बताया कि दधिकांदों यात्रा शुरू होने से पूर्व मोहल्ले की महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार किया और उनकी आरती उतारी ।
सर्वप्रथम श्री सीताराम मंदिर पहुंचकर विधायक मा.संजीव अग्रवाल ने भगवान का अभिषेक किया और उनकी आरती उतारी और उन्हें रथ में विराजमान करा कर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई, और उस समय रथ पर सवार महापौर उमेश गौतम ने रथ को हांका और और मौर्य मंदिर तक रथ को चलाया एवं भगवान के स्वरूप की आरती की। इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड.,सभासद छंगामल मौर्य ,अजय रत्नाकर, सभासद पति हरिओम कश्यप , पूर्व सभासद डॉक्टर नवल, सभासद पति चंद्रपाल राठौर आदि उपस्थित थे ।
दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूर्व महापौर सुप्रिया आयरन , आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनोद पागरानी, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार , नगर निगम में सभासद दल के नेता राजेश अग्रवाल एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय महासचिव राजेंद्र गुप्ता ने भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया और उनकी आरती उतारी और रथ को चलाया।
मौर्य मंदिर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया उनकी आरती उतारी और रथ को हांका ।
पजाया मठिया मंदिर पर जयदीप चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया और भगवान की आरती उतारी गई, उनके साथ रंजीत बर्मन, ओम कुमार, सुनील कुमार, रवि प्रकाश, आयुषदीप, अजय बर्मन, यश चौहान ,सोनू लाल, विनोद कुमार ,रोहित कुमार करण सिंह जाट ,आदि ने भव्य स्वागत किया ।
ईसाइयों की पुलिया पर तीरथ कुमार ,मजहर खान आदि ने भगवान का स्वागत किया।
बालजति वाल्मीकि बस्ती में भाजपा के प्रांतीय नेता व एससी एसटी के सदस्य उमेश कठेरिया व महेश कठेरिया के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत किया गया और सभी समिति के पदाधिकारी को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया ।
शोभा यात्रा का बालजति चौराहे पर वरिष्ठ जन कल्याण समिति के कार्यालय पर सचिव अनिल सक्सेना की नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस अवसर पर सर्वश्री राजकुमार वैश्य, योगेश सक्सेना ,प्रदीप सिंह, अमूल गुप्ता, कमल बेदी एवं अजय सक्सेना आज उपस्थित थे।
नवादा शेखान में मालियों से पहले सभा खिदमत कमेटी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया और झांकियां पर फूल बरसाए गए इस अवसर पर सर्व श्री मोईन खान ,शराफत मियां, परवेज आलम, अफरोज ,इमरान हुसैन एवं मोहम्मद नदीम आदि उपस्थित थे।
शोभा यात्रा में सबसे आगे तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां करतब करते हुए चल रही थी उसके बाद भगवान श्री कृष्ण का मुख सिंहासन उसके बाद भजन मंडली ,तत्पश्चात श्री गणेश भगवान की झांकी उसके बाद भोलेनाथ की झांकी उसके बाद शिव परिवार की झांकी उसके बाद राम दरबार की झांकी बजरंगबली की झांकी, राधा कृष्ण एवं अन्य प्रकार की झांकियों सहित दर्जनों झांकियां शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ा रही थीं।
शोभा यात्रा का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता कर रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के मुख्य सिंहासन की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. एवं श्याम मनोहर गुप्ता ने संभाल रखी थी । शोभायात्रा की पूरी जिम्मेदारी और नियंत्रण समिति के महामंत्री सोमपाल प्रजापति, शोभायात्रा संयोजक राजीव निर्भय, सुरेश दिवाकर, राजेश मौर्य बबलू, राहुल कुमार, डॉ. विनोद यजुर्वेदी एवं राजीव गुप्ता उठाए हुए थे । शोभा यात्रा का सहयोग मुख्य रूप से रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुशील गुप्ता, पंकज राज वर्मा, महेश कठेरिया, प्रदीप गुप्ता , रामबाबू गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, डॉ विनोद यजुर्वेदी, पन्नीलाल मौर्य, भूपेंद्र कनौजिया नरेश चंद गुप्ता, विपिन गुप्ता, राजीव कुमार नंदा, आशीष कुमार सक्सेना, मुकुल प्रजापति, राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र कठेरिया, जगदीश प्रसाद शेर बहादुर गुप्ता, रामस्वरूप चौधरी ,डॉ एम एल मौर्य, अमूल गुप्ता ,विक्की मौर्य, संजय गुप्ता, प्रदीप सिंह के कंधों पर था, जिन्होंने शोभा यात्रा को संपन्न कराया।
शोभायात्रा में प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों व सिविल डिफेंस के साथ-साथ घुड़सवार पुलिस एवं आर ए एफ के जवान भी सहयोग कर रहे थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Wed Aug 28 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों के कारण एक महिला ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मेला देखकर लौटा उसका प्रेमी किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और फंदे पर झूल रही महिला को नीचे उतारा। तब तक महिला की […]

You May Like

Breaking News

advertisement