आज़मगढ़: कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है दलित संवाद कार्यक्रम,ओमप्रकाश यादव

कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है दलित संवाद कार्यक्रम,ओमप्रकाश यादव

आजमगढ़,कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में दलित संवाद कार्यक्रम के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है,जिसका नाम है (दलित संवाद कार्यक्रम) उक्त बातें ओम प्रकाश यादव पीसीसी सदस्य एवं ओबीसी जिला अध्यक्ष आजमगढ़ में कहीं,उन्होंने कहा कि जिसमें प्रत्येक दलित बस्तियों में जाकर के पढ़े-लिखे नौजवान लोगों से एवं उसे क्षेत्र के वर्ग से यह जाने का प्रयास हो रहा है कि उनकी प्रमुख मांगे भारत सरकार से क्या है उनकी आवश्यकता क्या है तो इसमें प्रमुख रूप से जो शिक्षित समाज के लोग हैं उनकी प्रमुख मांगे हैं जैसे जातिगत जनगणना करना निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना बेरोजगारी से निजात दिलाना और देश की एकता और अखंडता को रखते हुए संविधान की रक्षा करना यह दलित बस्तियों से मुख्य रूप से उभर कर बातें आ रही हैं कांग्रेस पार्टी के लोगों ने इस अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश में जन-जन तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने का काम किया जा रहा है आज भारत सरकार में बैठे हुए लोग संविधान को खत्म करने पर तुले हुए हैं संविधान की जो धाराएं देश की नागरिकों की सुरक्षा प्रदान करतीं हैं। उसके साथ जो छेड़छाड़ का प्रयास चल रहा है उसके विपरीत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस अभियान के माध्यम से यह जाने का पूरा प्रयास किया है कि जनता चाहती क्या है और इसके माध्यम से हम एक संदेश भी देना चाहते हैं प्रदेशवासियों को कि जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है संविधान के माध्यम से उनके आरक्षण की रक्षा करते हुए देवी कुचले समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की जो व्यवस्था है वह एकमात्र व्यवस्था हो सकती है, शिक्षा को प्रोत्साहित करके हम यह चाहते हैं कि भारत सरकार इस देश में गरीबों को अच्छी से अच्छी निशुल्क शिक्षा देने का कम करें। आजमगढ़ से रामजीत की खास रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: ब्लाक जहानागंज में मनरेगा के नाम पर मची लूट,जिम्मेदार हाथ पर हाथ रख हैं मौन

Wed Nov 22 , 2023
ब्लाक जहानागंज में मनरेगा के नाम पर मची लूट,जिम्मेदार हाथ पर हाथ रख हैं मौन आजमगढ़ ब्लॉक जहानागंज के पेवठा ग्राम सभा में मनरेगा के नाम पर खुलेआम लूट हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी हाथ पर हाथ रख बैठे हुए हैं। कोई लाख शिकायत कर ले मगर ब्लॉक […]

You May Like

advertisement