दोन दिन चले दंगल प्रतियोगिता में।
राकेश यादव बने जिला केशरी।
आदित्य यादव बने जिला कुमार।
रेलवे के बिबेक ने बीर अभिमन्यु का खिताब अपने नाम किया।
मालूम हो कि मामखोर दुर्गा मंदिर प्रांगण में दो-दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रक्खा गया था। जिसमें लगभग तीन सौ पहलवानों ने हिस्सा लिया।जिसमें जिला केशरी, वीर अभिमन्यु, गोरखपुर कुमार,के खिताब के लिए एन आई एस कोच ओंकार यादव, शैलेश, अमरनाथ, ओमप्रकाश राय,श्याम दुलारे यादव की देख रेखा में प्रतियोगिता आयोजित हुई ।जिसमें राकेश यादव ने आशुतोष यादव को हराकर जिला केशरी गोरखपुर का खिताब अपने नाम किया वहीं आदित्य यादव ने अमन यादव बेलसडा को हराकर जिला कुमार का खिताब अपने नाम किया, गोरखपुर रेलवे के बिबेक ने अंकित को हराकर कर बीर अभिमन्यु का खिताब जीता।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नन्हे दूबे रहे ।
आयोजक नितेश शुक्ल ने आये हुए आगन्तुको का आभार प्रकट किया। विशिष्ट अतिथि मायाशंकर शुक्ल ने कहा का कि बड़े सौभाग्य की बात है कि देहात क्षेत्र में इतना सुन्दर आयोजन हुआ इसके लिए आयोजक मंडल को कोटी कोटी बधाई।
ऐसे आयोजन से छुपी हुई प्रतिभा निकल कर सामने आ जाएंगी आज़ जो गोरखपुर जिला केशरी, वीर अभिमन्यु, कुमार, हुए वहीं आगे चल कर भारत केशरी बनेंगे, ओलम्पिक मेढल लाएंगे जिससे भारत वर्ष का नाम पूरे विश्व स्तर पर होंगा।
इस अवसर पर गिरीश शुक्ल, रमेश शुक्ला, गंगेश यादव, सतेन्द्र दूबे, गंगेश शुक्ल, दुर्गा दत्त शुक्ल,आधाराम, सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
जिला रिपोर्टर सुषमा वर्मा