अजमेर: जेवरात चुराने वाली महिला को दरगाह थानां पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
दरगाह शरीफ ज़ियारत के दौरान जायरीन महिला के बेशकीमती में च पन्ना जडित जेवरात चुराने वाली महिला को दरगाह थानां पुलिस ने किया गिरफ्तार
ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करने आई जायरीन के बेशकीमती जेवरात जियारत के दौरान चोरी हो गए थे जायरीन के खादिम ने दरग़ाह थानां में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसपर दरग़ाह थानां पुलिस ने करवाया करते हुए दरग़ाह में लगे सीटीवी कैमरों जरिये सफ़लता मिली एसपी विकास शर्मा,के निर्देश पर चोरी और अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित की जिस पर दरग़ाह थानां पुलिस ने चोरी बुरे बेशकीमती पन्ना जड़ित जेवरात पर जिसकी कीमत करीब 20 लाख रूपये आकि गई जिसपर तुरन्त करवाई करते हुए बरामद कर मुल्जिम समीना परवीन अमरावती महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया खादिम नातिक चिश्ती अपने मेहमानों को जियारत दरगाह शरीफ में गया था मेरे जायरीन मेहमान श् नसरीन कुरैशी के पास एक हैंडबैग था जिसमें करीब 20 लाख कीमत के आभूषण थे आस्ताने में जियारत के दौरान किसी अज्ञात चोर ने भीड का फायदा उठाकर बैग की चैन खोलकर उनके आभूषण चोरी कर लिये।चोरी की घटना को दरगाह थानां अधिकारी ने गम्भीरता से लिया और करवाई करते मुल्जिमान की तलाश शरू की दरगाह शरीफ में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो दो महिलाये सीसीटीवी में पायती गेट के पास संदिग्ध नजर आई जिस पर उनका सीसीटीवी कैमरों से पीछा किया तो उक्त संदिग्ध महिला दरगाह के गेट नम्बर 04 से बाहर जल्दबाजी में निकलती दिखी। अन्य सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डिंग को खंगाला गया तो उक्त संदिग्ध महिला चौधर मोहल्ला में एक होटल में प्रवेश करती नजर आई तो होटल पर जाकर मालूमात किया होटल मैनेजर ने बताया कि उक्त महिलाओं के होटल में तीन दिन तक रुकने का प्रोग्राम था परन्तु अचानक से जल्दीबाजी में होटल से रूम खाली कर चली गई जिस पर उक्त महिलाओं पर शक गहरा होने से अजमेर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उक्त संदिग्ध महिलायें परबतपुरा बाईपास पर एक बस में बैठती नजर आई जिस पर मालूमात करने पर ऑनलाइन बस का टिकट करना पाया गया जिस पर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त संदिग्ध महिलाओं का अमरावती महाराष्ट्र का होना पाया गया जिस एक टीम का गठन कर माल मुल्जिमान की तलाश ह महाराष्ट्र रवाना किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध महिला की तलाश कर उसके पास से पन्ना जड़ित हार, कान की बूंदे व रिंग बरामद किए ब पूछताछ जुर्म कबूल किया और दरग़ाह थानां पुलिस ने अमरावती महाराष्ट्र से ही गिरफतार किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: आवास दिलाये जाने की एस डी एम से की मांग

Sun May 22 , 2022
आवास दिलाये जाने की एस डी एम से की मांग कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम पिरोना निवासिनी जनक दुलारी पत्नी महेंद्र सिंह ने आयोजित समूर्ण समाधान दिवस पर एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै गरीबी रेखा राशन कार्ड धारक हूँ और मेरा मकान छप्पर नुमा और मेरे कोई पुत्र […]

You May Like

advertisement