मध्य प्रदेश:जल्द ही किसान आंदोलन का पटाक्षेप भी हो जाएगा – दर्शन चौधरी

ग्वालियर मध्यप्रदेश जिला रिपोर्टर विनय त्रिवेदी कैमरामैन सागर शर्मा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी ने ग्वालियर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा की, और उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन एक दो राज्यों सहित देश के कुछ ही हिस्से में संचालित है जबकि मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में इसका कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों से सरकार निरंतर संपर्क में है।

अधिकांश संगठन सरकार के समर्थन में है। जल्द ही किसान आंदोलन का पटाक्षेप भी हो जाएगा। किसान मेरा गौरव है। इस मकसद को लेकर किसान मोर्चा ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में यात्राएं की है। किसानों ने भारतीय जनता पार्टी में भरोसा जताया है ।आने वाले उपचुनाव में भी किसान भाजपा को समर्थन करेंगे, ऐसा दावा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया है। ग्वालियर में रविवार को पहुंचे मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण अर्थव्यवस्था की स्थिति गड़बड़ा गई थी। लेकिन अब देश धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सुद्रढ़ होता जा रहा है और हमने इंग्लैंड को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने माना कि महंगाई का असर लोगों पर पड़ा है लेकिन इसे कंट्रोल करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को खाद बीज से लेकर कृषि उपकरण और अन्य साजो सामान में लगातार दी रियायत दी जा रही है। उन्हें जीरो फीसदी ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। चौधरी का दावा है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लगातार हर क्षेत्र में प्रगति की जा रही है ।उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते हर व्यक्ति पर इसका असर पड़ा है। लेकिन सरकार मजबूती से इस महामारी का सामना कर रही है, और जल्दी ही इस पर काबू पा लिया जाएगा। महंगाई को लेकर उन्होंने सीधा-सीधा कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि सरकार महंगाई को लेकर चितिंत है। वह जल्द ही लोगों को रियायत और सकून देने का काम करेंगी ।

बाइट – दर्शन सिंह चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: इन मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे पुलिसकर्मियों के परिजन!

Sun Oct 3 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंड साग़र मलिक देहरादून:  ग्रेड पे 4200 से बढ़ाकर 4600 करने की मांग को लेकर फिर से पुलिसकर्मियों के परिजन सड़क पर उतर आए हैं। बड़ी संख्या महिलाएं देहरादून के गांधी पार्क के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी कर रही हैं। नारेबाजी कर रही महिलाओं का कहना है पुलिसवालों के […]

You May Like

Breaking News

advertisement