किसान वाणी कार्यक्रमों के प्रसारण की तिथि तय

जांजगीर-चांपा ,05 अगस्त ,2021/ अगस्त माह में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार  तय कर दिया गया है।  कार्यक्रमों की तिथि विषय और प्रसारण का समय इस प्रकार हैं – बुधवार 4 अगस्त को खरीफ फसलों में समन्वित रोग प्रबंधन और गुरुवार 5 अगस्त को खरीफ फसलों में समन्वित रोग प्रबंधक के वार्ताकार डॉ आर के एस तिवारीकृषि महाविद्यालय बिलासपुर के अधिष्ठाता होंगे। इसी प्रकार शुक्रवार 6 अगस्त को सब्जी फसलों में समन्वित रूप प्रबंधन, शनिवार 7 अगस्त को सफल कृषक से भेंट, रविवार 8 अगस्त को हमर ग्राम सभा वार्ताकार आकाशवाणी रायपुर से, सोमवार 9 अगस्त को (कृषि विभाग) खरीफ फसलों में कीट प्रबंधन वार्ताकार सहायक प्राध्यापक श्रीमती अर्चना केरकेट्टा कीट विज्ञान कृषि महाविद्यालय बिलासपुर, मंगलवार 10 अगस्त को शकरकंद की उन्नत खेती वार्ताकार विषय वस्तु विशेषज्ञ श्रीमती अर्चना बंजारे कृषि विज्ञान केंद्र कटघोरा, बुधवार 11 अगस्त को (हेलो किसान वाणी), कृषि वानिकी आय वृद्धि का नया माध्यम वार्ताकार वैज्ञानिक श्री अजीत विलियमसन वानिकी कृषि महाविद्यालय बिलासपुर, गुरूवार 12 अगस्त को पशुपालक से भेंट, शुक्रवार 13 अगस्त को (हेलो किसानवानी) मेड़ों पर पेड़ लगाकर बढ़ाएं आमदनी वार्ताकार वैज्ञानिक श्री अजीत विलियमसन वानिकी कृषि महाविद्यालय बिलासपुर, शनिवार 14 अगस्त को सफल कृषक से भेंट, रविवार 15 अगस्त को हमर ग्राम सभी वार्ताकार आकाशवाणी रायपुर से, सोमवार 16 अगस्त को (कृषि विभाग) सूरजमुखी एवं रामतिल की उन्नत काश्त तकनीक वार्ताकार प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. जेआर पटेल कृषि महाविद्यालय बिलासपुर, मंगलवार 17 अगस्त को (उद्यान विभाग) ड्रिप सिंचाई के माध्यम से केला उत्पादन की उन्नत मकनीक वार्ताकार ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्रीमती प्रियंका गुप्ता शासकीय उद्यान रोपणी सरकंडा बिलासपुर, बुधवार 18 अगस्त को (हेलो किसान वाणी) उद्यानिकी फसलों में केंचुआ खाद की उपयोगिता बनाने की विधि एवं महत्व वार्ताकार वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा शर्मा उपसंचालक उद्यान कार्यालय सरकंडा बिलासपुर,   गुरुवार 19 अगस्त को महिला कृषक भेंट, शुक्रवार 20 अगस्त को (हेलो किसान वाणी) आम के बगीचे का प्रबंधन वार्ताकार वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा शर्मा उपसंचालक उद्यान कार्यालय सरकंडा बिलासपुर, शनिवार 21 अगस्त को  सफल कृषक से भेंट, रविवार 22 अगस्त को हमारे ग्राम सभा वार्ताकार आकाशवाणी रायपुर से, सोमवार 23 अगस्त को (कृषि विभाग) कोदो एवं रागी की उन्नति खेती एवं पोषक तत्व प्रबंधन वार्ताकार विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री सत्येंद्र पाटले कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली, मंगलवार 24 अगस्त को (उद्यानिकी विभाग) गोभी वर्गीय फसल ब्रोकली की उन्नत खेती वार्ताकार विषय वस्तु विशेषज्ञ सुश्री प्रमिला जोगी कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली, बुधवार 25 अगस्त को (हेलो किसान वाणी) पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी वार्ताकार पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ आरएन त्रिपाठी कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर, गुरूवार 26 अगस्त को मत्स्य पालक से भेंट शुक्रवार 27 अगस्त को (हेलो किसान वाणी) पशुओं में संक्रामक रोग एवं उनसे बचाने के उपाय वार्ताकार पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ आरएन त्रिपाठी कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर, शनिवार 28 अगस्त को  सफल कृषक से भेंट वार्ताकार आकाशवाणी रायपुर से, रविवार 29 अगस्त को हमारे ग्राम सभा, सोमवार 30 अगस्त को (कृषि विभाग) मुंगेली जिले में मक्का फसल की संभावनाएं वार्ताकार सहायक संचालक कृषि श्रीमती विना ठाकुर कार्यालय उपसंचालक कृषि मुंगेली,   मंगलवार 31 अगस्त को  (मत्स्य विभाग) स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण कर मत्स्य पालक द्वारा आय में वृद्धि वार्ताकार सहायक मत्स्य अधिकारी श्री श्रीकांत देवांगन मुंगेली।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए 13 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित, सिविल इंजानियरिंग से जुड़े सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता, इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राध्यापक कर सकते हैं आवेदन

Thu Aug 5 , 2021
जांजगीर-चांपा, 05 अगस्त ,2021/ राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एजेंसी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए कार्यपालन अभियंता या इससे उच्च पद से सेवानिवृत्त सिविल अभियंताओं तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement