व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दिनांक 21 से 25 दिसंबर- कुलपति

मसुविवि के व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दिनांक 21 से 25 दिसंबर,

व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फॉर्म पूरित करेंगे,
विषम सेमेस्टर व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा 2 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक,
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर व्यवसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि या 21 दिसंबर से 25 दिसंबर निर्धारित की गई है। साथ ही साथ विषम सेमेस्टर व्यावसायिक परीक्षा की समय सारणी के अनुसार परीक्षा 2 जनवरी 2026 से शुरु होकर 17 जनवरी 2026 को समाप्त होगी।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि व्यावसायिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 21 नंबर 2025 से लेकर 25 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गयी है साथ ही साथ परीक्षा समिति ने यह भी निर्णय लिया कि व्यावसायिक परीक्षा जिसमें मुख्य रूप से बी.एड.,एम.एड.बी.पी.एड.,एल.एल.बी.,एल.एल.एम., बी.एस.सी.एजी, एम.एस.सी. एजी कृषि तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित बीसीए एवं बीबीए के छात्र-छात्राएं जो परीक्षा पाठ्यक्रम पूरा करना चाहते हैं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा फॉर्म निर्धारित अवधि के अंतर्गत ऑनलाइन भर सकते हैं । साथ ही साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महोदय श्री आनंद कुमार ने यह भी अवगत कराया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयो के छात्र-छात्राओं को यह भी सूचित किया जाता है कि विषम सेमेस्टर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम से संबंधित प्रथम वर्ष के एवं प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरा जाएगा। जिसकी तिथि यथाशीघ्र घोषित कर दी जाएगी ।
कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार के दिशा निर्देश के क्रम में परीक्षा नियंत्रण महोदय ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम से संबंधित सभी विषम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि 2 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक घोषित कर दी है। ज्ञातव्य हो कि विषम सेमेस्टर के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा फॉर्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही भरेंगे। इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है। किसी भी विशेष परिस्थिति में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थित परीक्षा विभाग से संपर्क करके समस्याओं का निदान कर सकते हैं।
जहां तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं का प्रश्न है वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में यथावत जारी रहेगी। यह कार्यक्रम विषम सेमेस्टर व्यावसायिक परीक्षा पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित किए गए हैं।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मो.नं 9452 4458 78




