साँईं मंदिर में दो निर्धन परिवार की कन्याओं का हुआ सम्पन्न

अब तक 1011 कन्याओं का विवाह करवा चुका है मंदिर ट्रस्ट

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में आज दो निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर विधिविधान ने विवाह की पुरोहितों द्वारा रश्म अदा की गई। दोनों जोड़ो के फेरे होने के बाद शहर के समाजसेवियों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया,इस मौके पर मेयर उमेश गौतम में मौजूद रहे, इस मौके पर मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 2010 से निर्धन परिवारों के विवाह किया जा रहा है और आज 27 अप्रैल तक 1011 निर्धन परिवार कि कन्याओ का विवाह मंदिर में सम्पन्न किया जा चुका है, साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दो बार राज्यपाल राम नाईक भी शिरकत कर चुके हैं, श्री पाठक ने बताया कि आज सम्पन्न हुए विवाह में सूरज मुखी पुत्री श्री महेंद्र पाल पचौमी जिला बरेली का विवाह रंजीत सुपुत्र भीषम मौर्य ग्राम अयबिहा जिला बदायू के साथ सम्पन्न हुआ , वही दूसरा विवाह निशा पुत्री श्री ग्रीसचन्द शर्मा शहदाना बरेली का विवाह राहुल सुपुत्र श्री संजय शर्मा भिबाडी हरियाणा के साथ सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर शहर के दानदाताओं ने निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में दिल खोलकर सहयोग किया, वर वधू को विवाह उपरांत चारपाई गद्दा तकिया डिनरसैट भगौना कुकर पाच पाच बर्तन के सैट टिफन बालटी साडिया श्रंगार पेटिका पैन्ट-सर्ट बिछिया पायल गिप्ट आयटम प्रेस खाध्य सामिग्री आदि घरेलू सामान उपहार स्वरूप भेट किया गया इस अवसर पर महापौर डाक्टर उमेश गौतम संजय आयलानी रजनी जयशबाल राहुल स्क्सेना शलभ गोयल मनीष अग्रवाल अनिल मिश्रा अनुपम टीबडेबाल आदि अनेक गणमान्य लोगो का सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित तृतीय चरण में होने मतदान के क्रम में चल रहे ई0वी0एम0 की कमिश्निंग का किया निरीक्षण

Sun Apr 28 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र 24-आंवला तथा 25-बरेली के तृतीय चरण में मतदान होने के क्रम में परसा खेड़ा स्थित राज्य भंडारण निगम परिसर में चल रहे ई0वी0एम0 की कमिश्निंग का निरीक्षण किया।जिला निर्वाचन अधिकारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement