योग शिरोमणि एकता डांग द्वारा रोग मुक्त आसनों से डीएवी कॉलेज के विद्यार्थी हुए लाभान्वित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

योग द्वारा रोगों से निजात दिलाती योग शिरोमणि योगा महामंडेलश्वर एकता डांग।

अंबाला :- शहर डीएवी कॉलेज प्रिंसिपल सलिल डोसाज एवं वूमेन सेल इंचार्ज प्रो. शिवानी डावर तथा प्रो. गरिमा एवं प्रो. प्रियंका के निर्देशन में योगा सेशन करवाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में योगा शिरोमणि योगा महामंडेलश्वर एकता डांग ने शिरकत की । प्रिंसिपल तथा मुख्य अतिथि डांग द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रिंसिपल ने अपने वक्तव्य में शिरोमणि एकता डांग का धन्यवाद एवं स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया । योगाचार्य डांग ने उपस्थित प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों को प्रत्येक रोग से मुक्ति दिलाने वाले आसनों से बखूबी अवगत कराया । तथा प्राणायाम एवं योगिक क्रिया का अभ्यास करवाते हुए हर क्रिया का महत्व,समय अवधि, गति सीमा एवं लाभ के विषय में स्पष्ट वर्णन किया । स्ट्रैचिंग अभ्यास करवाने उपरांत डायबिटीज, रक्तचाप ,नेत्र रोग पेट रोग, थायराइड, कमर एवं घुटना दर्द , सर्वाइकल एवं नींद ना आना संबंधित समस्या मुक्त आसनों का अभ्यास करवाने के साथ-साथ विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथा प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए शरीर के भीतरी अंगों को उससे प्राप्त होने वाली शक्ति तथा लाभ के बारे में बताया । प्रोफेसर और विद्यार्थियों ने डांग द्वारा सरल ढंग से सिखाई गई यौगिक टेक्निक्स को खूब सराहा तथा योगाचार्य द्वारा कराए गए मेडिटेशन के माध्यम से बने भक्तिमय माहौल का भरपूर आनंद प्राप्त किया। कॉलेज की प्रोफेसर रेखा शर्मा ने योगाचार्य डांग की समाज को निरंतर मिल रही सेवाओं का विवरण देते हुए नारी सशक्तिकरण पर खूबसूरत रचना पेश की। अंत में प्रिंसिपल तथा उपस्थित जनों द्वारा योगाचार्य एकता जी की प्रशंसा तथा धन्यवाद करते हुए एक बार फिर से कॉलेज परिसर में योगा का आयोजन करने की गुजारिश की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:वार्ड सचिव बने मोहम्मद शाहबाज आलम

Tue Feb 22 , 2022
अमोर से प्रफुल्ल कुमार की रिपोर्ट अमौर प्रखंड के पंचायतों में चल रहे वार्ड सचिव के चुनाव में एक एक वार्ड में वार्ड सचिव के लिए कई दावेदार सामने आ रहे जिसके कारण वोटिंग के माध्यम से वार्ड सचिव का चयन किया जा रहा है इसी क्रम मैं मंगलवार को […]

You May Like

Breaking News

advertisement