पंच दिवसीय मां बगलामुखी प्रकोटत्सव महायज्ञ में डीसी मुकुल कुमार ने डाली आहुति

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877
पिहोवा संवाददाता – विकल चौबे।

एसडीएम सोनू राम सहित अनेक गण्यमान्यजनों ने की शिरकत।

पिहोवा, 13 फरवरी : मां पीताम्बरा पीठ, बगलामुखी धाम धनीरामपुरा में चल रहे पंच दिवसीय बगलामुखी प्रकोटत्सव के तीसरे दिन जिला उपायुक्त कुरूक्षेत्र मुकुल कुमार ने मुख्यातिथि एवं एसडीएम सोनू राम ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त मुकुल कुमार व एसडीएम सोनू राम ने मां बगलामुखी मंदिर में माथा टेका व महायज्ञ में आहुति डाली। उसके पश्चात भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत भीम पुरी ने कहा कि प्राचीन तंत्र ग्रंथों में दस महाविद्याओं का उल्लेख मिलता है। उनमें से एक है – मां बगलामुखी माँ भगवती बगलामुखी का महत्व समस्त देवियों में सबसे विशिष्ट है। युग में मा बगला मुखी को रावण की ईष्ट देवी के रूप में भी पूजा जाता है। त्रेतायुग में रावण ने विश्व पर विजय प्राप्त करने के लिए मां की पूजा की। इसके अलावा भगवान राम ने भी रावण पर विजय प्राप्ति के लिए मां बगलामुखी की आराधना की। क्योंकि मां को शत्रुनाशिनी माना जाता है। पीला रंग मां प्रिय रंग है। मंदिर की हर चीज पीले रंग की है। यहां तक कि प्रसाद भी पीले रंग ही चढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस पंच दिवसीय मां बगलामुखी प्रकोटत्सव महायज्ञ में पांच लाख आहुतियां डाली जाएगी। महंत भीम पुरी ने जिला उपायुक्त मुकुल कुमार व एसडीएम सोनू राम को नारियल, प्रसाद व माता की चुनरी भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सैनसन्ज पेपर मिल के एमडी प्रदीप सैनी, राजू जुल्का, विपिन काहड़ा, दलजीत संधू, राजेंद्र पुरी, पं. कमल गौतम, सचिन तायल, मनीष जिंदल, देव पूर्णिमा, सुरेश बीबीपुर, दीपक बवेजा, राकेश पुरोहित सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
डीसी मुकुल कुमार व एसडीएम सोनू राम के साथ महंत भीम पुरी व अन्य गण्यमान्यजन।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया :राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित ।देश की पहली महिला राज्यपाल की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस

Sun Feb 13 , 2022
राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित ।देश की पहली महिला राज्यपाल की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस विवेक व्यास वालों की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के मनोज मैरिज हाल परिसर में प्रियंका प्रशांत सिंह के नेतृत्व में […]

You May Like

advertisement