सब्जी मंडी चौक में मिला एक युवक का शव नहीं हो सकी शनाख्त पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सब्जी मंडी चौक में मिला एक युवक का शव नहीं हो सकी शनाख्त पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की मेन बाजार के पास मिला एक युवक का शव मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 के सभासद शराफत हुसैन शाम लगभग 5 बजे सब्जी लेने मंडी जा रहे थे। तभी अचानक किसी व्यक्ति का फोन आ गया तो वह सब्जी मंडी चौक में फोन पर बात कर रहे थे बात करते-करते उनकी नजर अचानक खंडहर नुमा दुकान की तरफ पड़ी तो उन्होंने देखा एक व्यक्ति शव पड़ा हुआ था और उधर की तरफ से दुर्गंध बदबू भी आ रही थी। उन्होंने तुरंत पास खड़े लोगों से इस बात का जिक्र किया तो सनसनी मच गई। देखते ही देखते काफी तादाद में भिड़ जमा हो गई। उसके बाद सभासद शराफत हुसैन ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बारे में कस्बे एवं आसपास लोगों से पूछता एवं शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजकुमार‌ और क्राइम अनिल कुमार ने बताया कस्बे की मेन बाजार जामा मस्जिद के पास सब्जी मंडी चौक में एक व्यक्ति व्यक्ति का शव मिला है उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष होगी। उस व्यक्ति की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। मगर पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक नशेड़ी टाइप का लग रहा है। अनुमान है ज्यादा नशा करने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कपड़े पाकर बुजुर्ग और महिलाओं के चेहरे पर आई मुस्कान-- एक गूंज

Fri Jul 21 , 2023
कपड़े पाकर बुजुर्ग और महिलाओं के चेहरे पर आई मुस्कान– एक गूंज दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : समाज सेवी संस्था एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर के दिशा निर्देशन में एक गूंज कपड़ा बैंक के माध्यम से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद […]

You May Like

advertisement