Uncategorized
देहरादून: घंटा घर के पास संदिग्ध परिस्थियों में मिला चमोली के युवक का शव

देहरादून: घंटा घर के पास संदिग्ध परिस्थियों में मिला चमोली के युवक का शव,
सागर मलिक
घंटाघर के पास एक युवक अचेत पड़ा हुआ था। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
देहरादून में आज सुबह घंटाघर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरो ने युवक की मौत की पुष्टि की।
घटना सुबह करीब छह बजे की है। घंटाघर के पास एक युवक अचेत पड़ा हुआ था। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान मनोज निवासी गैरसैंण चमोली के रूप में हुई है। मृतक के परिजन भी मौते पर पहुंच गए हैं। पुलिस मौत की वजह तलाशने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।