अयोध्या : जिले के तारुन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

अयोध्या:——-
जिले के तारुन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
(मृतक युवक की बाइक शव से करीब 200 मीटर दूर खड़ी मिली)
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
अयोध्या। जनपद के तारुन थाना इलाके के ग्राम नसरतपुर में खेत के किनारे स्थित आम के पेड़ के पास शनिवार को 31 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। मृतक युवक की बाइक शव से करीव दो सौ मीटर दूर सड़क पर खड़ी थी।बाइक के नम्बर से जानकारी करने पर पड़ोसी जिला अम्बेडकनगर के बसखारी थाना इलाके के अनिकेत सिंह पुत्र पवन सिंह के रूप में हुई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह ग्रामसभा नसरत पुर निवासी राम गोपाल मिश्र अपने खेत पर गए हुये थे। जब वह अपने खेत पर पहुँचे तो उन्हें खेत के किनारे स्थित आम के पेड़ के पास एक युवक की लाश दिखाई पड़ी। जिसे देखकर वह वह दंग हो गये। उन्होंने शव मिलने की सूचना पूर्व प्रधान सतीश मौर्य को दिया। पूर्व प्रधान ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर एसएचओ दयाशंकर हमराही के साथ मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिये शरीर पर पड़े मृतक के लोअर,टी शर्ट आदि को खंगाला परन्तु कोई कागजात नही मिल सका।मृतक का मोबाइल व पर्स गायब था।इसी दौरान जानकारी हुई कि मृतक की बाइक यू पी 45 ए एफ 8233 लाश से करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पर खड़ी है।पुलिस ने बाइक के नम्बर से मृतक की पहचान अनिकेत सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी कटया पहलवान थाना बसखारी जिला अम्बेडकरनगर के नाम से हुई।शव मिलने की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना में हत्या की आशंका जाहिर की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बिना लिखित अश्वासन के रेलचक्का जाम स्थगित नही किया जायेगा: युरेविमं

Sat Mar 19 , 2022
बिना लिखित अश्वासन के रेलचक्का जाम स्थगित नही किया जायेगा: युरेविमंजानकीनगर (पूर्णिया): पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के सहरसा – पूर्णिया रेलखंड स्थित जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर 22 मार्च को सहरसा – पूर्णिया रेलखंड विद्युतीकरण का सीआरएस निरीक्षण के मद्देनजर शनिवार को अंदोलनकारी शिष्टमंडल से वार्ता करने रेल अधिकारी पहुँचे। […]

You May Like

advertisement