अयोध्या :क्लीनिक संचालक के ऊपर जानलेवा हमला एफ आई आर दर्ज फिर भी पुलिस बनी हुई है उदासीन

अयोध्या:——————
*क्लीनिक संचालक के ऊपर जानलेवा हमला एफ आई आर दर्ज फिर भी पुलिस बनी हुई है उदासीन *
(मामला बीकापुर कोतवाली तथा तारुन थाना क्षेत्र से संबंधित )
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या जनपद के बीकापुर पुलिस सर्किल क्षेत्र में धरमगंज बाजार के पास एक क्लीनिक संचालक के ऊपर पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर दिया। वहां पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने पीड़ित का हल्ला गुहार सुनकर दौड़ कर जान बचाया घटना 20 मार्च 2022 की सायं करीब 8:30 बजे की है। पीड़ित प्रभाकर निषाद पुत्र चंद्रभान ने निवासी बेनी गद्दोपुर थाना तारुन ने बताया कि वह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वी गंज बाजार में क्लीनिक का कार्य करता है जो 20 मार्च 2022 को शाम लगभग 8:00 बजे क्लीनिक बंद करके अपने घर बेनी गद्दोपुर थाना तारुन जा रहा था पीछे से दो बाइक पर सवार पांच युवक अर्जुन यादव पुत्र राम प्रसाद यादव विजय कुमार यादव विकास यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी ग्राम बेनी गद्दोपुर थाना तारुन एवं राम प्रसाद यादव सन ऑफ बाबू राम यादव तथा कुछ अज्ञात लोग उनके साथ में थे पीछे से आकर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया जिससे प्रार्थी गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया बाजार वालों ने आकर डॉक्टर के यहां ले गए जहां पर उसका प्राथमिक इलाज किया गया तथा जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया जिला हॉस्पिटल में भी प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया उसके सर में गंभीर चोटें आई हैं सीटी स्कैन के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ में 30 तारीख के लिए उसे बुलाया गया है पीड़ित प्रभाकर निषाद ने बताया की घटना के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल में करवाया था जिसम गंभीर चोटें आई थी उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0093 धारा 147 323 308 बीकापुर कोतवाली में पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना बीकापुर कोतवाली के दरोगा सुदर्शन प्रसाद आर्य कर रहे हैं पीड़ित प्रभाकर निषाद ने एक ही बताया कि मामला दो थानों के अंतर्गत होने के कारण पुलिस उदासीन बनी हुई है घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई और पीड़ित तथा आरोपी तारुन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पीड़ित का आरोप है कि यदि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो किसी भी अनहोनी घटना से नकारा नहीं जा सकता है बीकापुर कोतवाली के दरोगा सुदर्शन आर्य से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं तथा पीड़ित को ही धमकी भी दे रहे हैं कि अभी थोड़ा ही मारे हैं अगर हमारे खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करोगे तो जान से भी हाथ धोना पड़ेगा। घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस संरक्षण में घूम रहे हैं नदी का पुल पुलिस कुछ कर रही है और ना तारुन पुलिस ही कुछ कर रही है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पूर्णिया पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज कुल 32 मामलों की सुनवाई

Fri Mar 25 , 2022
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज कुल 32 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 8 मामलों को निष्पादित किया गया छह मामलों में पति पत्नी को समझा-बुझाकर उसका घर फिर से दीया गया वही दो मामलों में लाख समझाने के बावजूद जब पति पत्नी […]

You May Like

Breaking News

advertisement