कन्नौज:सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत ,मृतक के परिजनों ने दी जानकारी

सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत ,मृतक के परिजनों ने दी जानकारी

कन्नौज ।हसेरन क्षेत्र के गहपुरा नादेमउ मार्ग पर कुछ दिन पूर्व23.2.2022 को सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हुई थी। मृतक ध्रुव सिंह पुत्र नवरत्न सिंह निवासी ग्राम बरौली से अपनी रिश्तेदारी नादेमउ की ओर जा रहा था। तभी उधर से आती तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। उसकी शादी शिल्पी के साथ 25 नवंबर 2020 को हुई थी। वही ढाई माह की छोटी सी बच्ची भी है। छोटी सी मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक के परिजनों ने बताया उसके पास एक सोने की चैन , एक अंगूठी ,एक रोलेक्स की घड़ी, एक मोबाइल फोन, करीब ₹23500 नगदी थी। जैसे ही सड़क दुर्घटना की खबर मिली आनन-फानन में सभी तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने तलाशी लेने की बात कही तलाशी लेने पर कुछ भी ना मिला। मृतक के परिवारी जनों ने बताया हम सभी हसेरन चौकी पहुंचे। मोबाइल सोने की चैन घड़ी रुपए गायब होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था । पत्नी माता-पिता भाई ढाई माह की मासूम बच्ची का रो रो कर बुरा हाल है । इस थाना अध्यक्ष इंदरगढ़ ने बताया नगदी व जेवरात गायब होने की जानकारी उनको नहीं थी जानकारी हुई है जल्द ही गायब हुए सामान व नकदी तलाश की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज :2 नये केसों के साथ कोरोना मरीज बढ़कर 1686 हुये

Sun Feb 27 , 2022
2 नये केसों के साथ कोरोना मरीज बढ़कर 1686 हुयेकन्नौज संवाददाता। कन्नौज में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।रविवार को जिले में 2 नये केस निकले है।जिसके बाद जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुंचकर 1686 हो गया है।सीएमओ डा.विनोद कुमार के मुताबिक रविवार को 7 मरीज स्वस्थ होकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement