स्व: श्री नरेंद्र चंचल जी को किया समर्पित सत्संग

स्व: श्री नरेंद्र चंचल जी को किया समर्पित सत्संग

सत्संग से दी श्रद्धांजलि

नम आंखों से सभी ने चंचल जी के भजन गा किया याद

23/1/2021 फिरोजपुर (कैलाश शर्मा विशेष संवाददाता):

फिरोज़पुर की धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसाइटी के समस्थ सदस्यों ने श्री राजिंदर पाण्डे विकास विहार उनके निवास स्थान पर सत्संग किया जहाँ दूर दूर से आई संगत व नगर निवासी एकत्र हो स्व: श्री नरेन्द्र चंचल को याद कर मोन भाव से श्रद्धाजंलि दी
उनके भजन
“जिस दिन बंद हो जाएंगी मेरी आंखें उस दिन कई आंखों में आंसू आएंगे जो कहते हैं बहुत बोलते हो तुम मेरी आवाज सुनने को तरस जाएंगे”

“चलो बुलावा आया है”

नम आंखों से गाए गए
उनकी जीवनी बताते हुए श्री नारायण दास पाली व श्री सचिन नारंग ने इस युग के भक्क्त ध्यानु का दर्जा दिया भक्क्त ध्यानु की ही तरह चंचल जी ने घर घर माँ भगवती का गुणगान कर सनातन धर्म की आन बान शान को कायम रखा 1973 पहली भेटों की कैसेट आई और आज तक सारे विश्व के सनातनियों के दिलों में चंचल जी बस गए उनके जाने से भेटों के एक सुनहरे युग की समाप्ति हुई धर्म को हानी हुई जिसे कोई नही भूल पायेगा वह युगों तक अपनी जादुई आवाज़ से सब के दिलों में राज करेगें सत्संग में श्री नारायन दास पाली राजिंदर पांडे, सुरिंदर गुप्ता,मुकेश शर्मा,राम संजोग, सुरियांश, गोरिश, गुरदेव सिंह, बलवंत सिंह, संजीव नंदा, सुधीर हेडमास्टर,अध्यक्ष सचिन नारंग,सचिव – श्री प्रदीप चानना ,अनिल कालिया,राजेश वासुदेव, जरनल सेक्टरी- श्री राजेश सचदेवा मातृशक्ति-रितु, बबीता,सोनिया,सुमन, मोली, सरोज वासुदेवा,रजनी, जगदीप कौर, सरोज मुखीजा,रिम्मी चावला,अरुणा तलवाड़,परवीन कलियां,मलिका चावला,उपस्थित रहें

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नैनीताल दुग्ध संघ बजार में अमूल्य दूध प्रोडक्टों को मात देने अच्छे प्रोडक्ट को ऊतरेगा।

Sat Jan 23 , 2021
रिपोर्टर, जफर अंसारी ,लालकुआ , लालकुआ नैनीताल दुग्ध संघ उत्पादक के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से केबिनेट दूध विकास मंत्री धन सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दुग्ध उत्पादक संघ में पिछले लंबे समय से प्रमोशन रुके हुए थे उनकी प्रतिक्रिया […]

You May Like

advertisement