दीप आटो मोबाइल महिन्द्रा कम्पनी आजमगढ मे नई 2022 Scorpio Classic ( स्कॉर्पियो क्लासिक) एसयूवी को किया लॉन्च

दीप आटो मोबाइल महिन्द्रा कम्पनी आजमगढ मे नई 2022 Scorpio Classic ( स्कॉर्पियो क्लासिक) एसयूवी को किया लॉन्च

आजमगढ / महिन्द्रा जैसी कंपनी जो हाल के दिनों में भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से कुछ बनाने के लिए जानी जाती है। महिंद्रा ने भारत में नई 2022 Scorpio Classic ( स्कॉर्पियो क्लासिक) एसयूवी को पेश किया है 2022 Mahindra Scorpio Classic में अपडेटेड एक्सटीरियर स्टाइल, नए इंटीरियर और इंजन, गियरबॉक्स, और सस्पेंशन जैसे मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। दीप आटो मोबाइल महिन्द्रा कम्पनी आजमगढ सहीदवारा मे नई 2022 Scorpio Classic ( स्कॉर्पियो क्लासिक) एसयूवी को लॉन्च किया गया। चीफ गेस्ट युनियन बैंक के DGM वी. बी. सहाय ने बताया कि पुराने मॉडल की तुलना में नई स्कॉर्पियो क्लासिक में बेहतर आराम मिलेगा। बदलावों की बात करें, नई स्कॉर्पियो क्लासिक में नई एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैंप, एक ज्यादा मस्कुलर बोनट और एक हल्का एल्यूमीनियम इंजन मिलता है जो 14 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है। स्कॉर्पियो क्लासिक में 130 bhp का डीजल इंजन मिलता है जो मैनुअल गियरबॉक्स की मदद से 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वैरिएंट्स की बात करें तो, 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को दो वैरिएंट्स: Classic S (क्लासिक एस) और Classic S 11 (क्लासिक एस 110 में पेश किया गया है। ये दोनों वैरिएंट्स छह कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे। इनमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और एक नया गैलेक्सी ग्रे रंग शामिल हैं। जनरल मैनेजर जितेन्द्र शर्मा ने बताया की नई 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक के दोनों वैरिएंट्स में फीचर्स में क्या फर्क हैं। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से, स्कॉर्पियो क्लासिक एस वैरिएंट में ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइजर और मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग मिलता है। दीप आटो मोबाइल के एम डी भोला प्रसाद ने बताया कि  2022 Mahindra Scorpio Classic S 11 के फीचर्स
S 11 स्कॉर्पियो क्लासिक का हाई-स्पेक वर्जन है। क्लासिक S में मिलने वाले फीचर्स के अलावा, क्लासिक S 11 में स्टैटिक बेंडिंग फंक्शनलिटी के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इंटीरियर में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एक फॉक्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, एक हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बहुत कुछ है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एस 11 में स्मार्टफोन मिररिंग विकल्प, क्रूज कंट्रोल, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, रियर वॉशर और वाइपर के साथ 9.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। नई स्कॉर्पियो क्लासिक के दोनों वैरिएंट में सेफ्टी फीचर एक जैसे ही हैं। मौके पर कम्पनी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय बाइक चोर 03 अभियुक्त गिरफ्तार; चोरी की एक बाइक व 15 पार्ट्स बरामद

Fri Sep 9 , 2022
थाना- देवगांवचेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय बाइक चोर 03 अभियुक्त गिरफ्तार; चोरी की एक बाइक व 15 पार्ट्स बरामददिनाँक 08.09.2022 को उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह द्वारा जिवली तिराहे पर आने जाने वाले व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि 03 व्यक्ति मोटरसाइकिल को काटकर उसके पार्ट को […]

You May Like

Breaking News

advertisement