उत्तराखंड:ग्राफिक एरा के बी टेक के छात्र दीपक सिंह रौतेला को मिला 40.37 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला।


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून, 30 मई। कोरोना और ब्लैक फंगस के कारण जब जिंदगी रूठी हुई सी लगने लगी और चिंता की लकरें गहरी होती जा रही हैं, इस दौर में एक अच्छी खबर भी आई है। ग्राफिक एरा के बी टेक के छात्र दीपक सिंह रौतेला को 40.37 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुन लिया गया।
बागेश्वर का रहने वाला दीपक सिंह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का बी. टेक कम्प्यूटर साईंस का 2017-21 बैच का छात्र है। अमेरिकी मूल की विख्यात कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने परीक्षा और साक्षात्कारों के कई दौर के बाद दीपक का चयन किया है। दीपक के पिता भारतीय सेना में सेवा कर चुके हैं , कोरोना की मार और लॉकडाउन के कारण जब जिंदगी ठहर सी गई है, उस दौर में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी कामयाबी की एक नई दास्तान लिख रहे हैं। इसी बुरे दौर में ग्राफिक एरा ने महज सौ दिन में हल्द्वानी में विश्वविद्यालय का एक नया कैम्पस खोलने का नया कीर्तिमान बनाया।
बुरे दौर में शानदार प्लेसमेंट के जरिये ग्राफिक एरा ने उत्तराखंड के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में खुशियां बांटने का सिलसिला जारी रखा। इस दौरान एडोबी, अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, जैस्केलर कॉग्निजेंट, इंफोसिस, एमएक्यू, ड्योलाइट, टीसीएस, हिटैची समेत देश और दुनिया की तमाम कम्पनियों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून और भीमताल कैम्पस के 1400 से अधिक छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट चुके हैं।

दीपक सिंह रौतेला को माइक्रोसॉफ्ट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए चुना है। यह कामयाबी मिलने से पहले दीपक को जैस्केलर में 17 लाख रुपये सालाना का ऑफर मिल चुका है। दीपक ग्राफिक एरा के उन छात्र-छात्राओं में शामिल है जिन्हें मशहूर कम्पनी अमेजॉन ने इंटर्नशिप के लिए चुना था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना काल मे भी फीस के लिए मनमानी को लेकर कई आनलाईन मीटिंग

Sun May 30 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्टकोरोना काल मे भी फीस के लिए मनमानी ओर छात्रों, अभिभावको का उत्पीड़न करने वाले निजी स्कूलो पर कार्य वाही किये जायें जाने के लिए अभियान चला रहे संगठन पब्लिक स्कूल अभीभावक संघ की ऑनलाइन बैठक आज गूगल मीट पर हुई। बैठक में कुछ स्कुलो में अभिभावको को […]

You May Like

advertisement