बरेली: आरजेवाईएस परिवार द्वारा अनाथालय में मनाया गया दीपोत्सव महोत्सव

आरजेवाईएस परिवार द्वारा अनाथालय में मनाया गया दीपोत्सव महोत्सव

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आरजेवाईएस परिवार एवं राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर दीपोत्सव महोत्सव का कार्यक्रम आर्य समाज अनाथलाय मे आयोजित किया गया । जिसमें महिलाओं ने अनाथ आश्रम के प्रांगण में रंगोली बनाकर दीप प्रज्जवलित किये। बच्चो के साथ पठाखे जलाकर , फुलझड़ी जलाकर दीपावली की शुभकामनाए दी । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि कार्तिक कृष्ण की चतुर्दशी को सांय कालीन वेला में दीपक जलाया जाता है इसी अवसर पर अनाथ आश्रम में दीपक जलाए और सभी को इस प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी हर्ष साहनी ने कहा कि हमें अपना त्योहार बच्चों के बीच में आकर मानना चाइए , हमारे समाज में बहुत से ऐसे बच्चे भी हैं जो अपने परिवार से वंचित हो गए हैं हम हर वर्ष ऐसे बच्चों के साथ दीपोत्सव त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं ताकि बच्चों को अपने परिवार जनों की कमी महसूस ना हो हमने इन बच्चों को अपना परिवार का सदस्य मान लिया है। हम हर त्यौहार को बच्चों के साथ आर्य समाज आना था लेकिन प्रांगण में आकर ही मनाएंगे हमने इस वर्ष यह प्रण प्रांगण में दीप प्रज्वलित करके लिया है इस मौके सभी ने मिलकर खुशियों के पलों को सांझा किया । कार्यक्रम में अमित भारद्वाज , सौरभ शर्मा , अनुराग महरोत्रा , गिरीश कपूर , अंकुर चौहान , बलराम कश्यप , अनुराधा सक्सेना , मोनिका सिंह , प्रियंका कपूर , सुरभि चौहान , आशीष सक्सेना , हर्ष साहनी , पंकज शर्मा , सुशील भास्कर , गोपाल भारद्वाज , कारण श्री वास्तव , डिंपल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: जैन समाज ने भगवान श्री महावीर स्वामी जी के निर्वाण दिवस को जैन धर्मावलंबी दिवाली के रूप हैं मनाते

Sat Nov 11 , 2023
जैन समाज ने भगवान श्री महावीर स्वामी जी के निर्वाण दिवस को जैन धर्मावलंबी दिवाली के रूप हैं मनाते दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज एक आवश्यक बैठक में जैन समाज ने भगवान श्री महावीर स्वामी जी के निर्वाण दिवस जो की जैन धर्मावलंबी दिवाली के रूप में मनाते हैं, […]

You May Like

advertisement