अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ऐतिहासिक और यादगार बनेगा दीपोत्सव : मुकुल

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

प्रत्येक संस्था अपने – अपने वचनों और चौंकों को रंग-बिरंगी लाइटों करेंगी जगमग।
संस्थाओं के प्रतिनिधि ज्योतिष में लाईट एंड साउंड शो को करे प्रमोट। नगर परिषद के अधिकारियों को दिए शहर की सफाई और चौंकों को पानी से साफ करने के आदेश। ज्योतिसर तीर्थ पर भी होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।
48 कोस की प्रदर्शनी और विश्व गुरु भारत की प्रदर्शनी रहेगी आकर्षण का केन्द्र।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 को लेकर प्रशासन ने समाजसेवी संस्थाओं के साथ साझा किए विचार।

कुरुक्षेत्र 12 नवंबर :- उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 का आयोजन 2 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021 तक ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर, पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल के साथ-साथ कुरुक्षेत्र 48 कोस के तीर्थों पर निर्धारित शेड्यूल के साथ किया जा रहा है। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 9 से 14 दिसंबर तक किए जाएंगे। इन मुख्य कार्यक्रमों में 14 दिसंबर को दीपदान के दौरान सायं के समय दीपोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए शहर की सभी संस्थाएं अपना योगदान देंगी। इन संस्थाओं के सहयोग से ही इस दीपोत्सव पर कुरुक्षेत्र जगमगा उठेगा।उपायुक्त मुकुल कुमार लघु सचिवालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 को लेकर शहर की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विचार सांझा कर रहे थे। इससे पहले शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की तरफ से रामकुमार रम्बा, पवन शर्मा, चंद्रभान गुप्ता, राजेश सिंगला, दीपक सहित अन्य प्रतिनिधियों ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में दीपोत्सव में हर संभव सहयोग करने के साथ-साथ अपने-अपने संस्थानों के भवनों पर लाईटिंग करवाने और शहर के मुख्य मार्गों पर संस्थाओं के चौंकों को लाइटों से सजाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ सफाई करवाने, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने, मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने, नगर परिषद सीमा में मीट व मांस की दुकानों को हटाने, ब्रह्मसरोवर के आसपास महत्वपूर्ण नंबरों को बोर्ड पर अंकित करने, ज्योतिसर में लगातार गीता पाठ व सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन करने, ब्रहमसरोवर के घाटों पर हैवी व्हकील के चलने पर प्रतिबंध लगाने, ब्रहमसरोवर के आसपास के क्षेत्र में शराब और नशे को बंद करवाने से संबंधित सुझाव भी दिए।उपायुक्त ने सबसे पहले गीता महोत्सव-2020 में अपना योगदान देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष भी महोत्सव को सफल बनाने के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं गत्त वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपना सहयोग देंगी। इन संस्थाओं के सहयोग के बिना महोत्सव को सफल बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इस महोत्सव में समाज सेवी संस्थाओं द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम में बढ़चढक़र भाग लिया जाएगा और सभी संस्थाएं स्वैच्छा से दीपक जलाएंगी। इस कार्य के लिए प्रशासन और केडीबी संस्थाओं का हर संभव सहयोग करेंगी और किसी प्रकार की दिक्कत और परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस वर्ष भी शोभायात्रा में जयराम विद्यापीठ के साथ-साथ अन्य संस्थाएं अपना सहयोग देंगी ताकि इस शोभायात्रा को भव्य और सुदंर बनाया जा सके। सभी संस्थाओं से अपील की गई कि अपने-अपने भवनों को लाईटों से सजाए और अपने चौंकों की भी अच्छे तरीकों से साज सज्जा करे। नगर परिषद की तरफ से सभी चौंकों को पानी से धोने के आदेश भी दिए गए है।कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुभव मेहता ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण सीमित मात्रा में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इन कार्यक्रमों में संस्थाओं का सहयोग उल्लेखनीय रहा। इस वर्ष भी प्रशासन संस्थाओं का सहयोग लेगा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 2 से 19 दिसंबर तक शिल्प और सरस मेला तथा 9 से 14 दिसंबर तक मुख्य कार्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, संत सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। प्रशासन की तरफ से कोविड-19 के नियमों की पालना करवाने का हर संभव प्रयास रहेगा और आमजन को जागरुक भी किया जाएगा। इस वर्ष करीब 350 स्टॉल लगाए जाएंगे और दीपोत्सव में संस्थाएं अपने खर्च पर दीपक जलाएंगी। इसके लिए संस्थाओं से लगातार अपील भी की जा रही है। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी, अंडर ट्रेनिंग आईएएस जया शारदा, सीएमजीजीए अविनाश मिश्रा, केडीबी सदस्य विजय नरुला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ज्योतिसर में भी होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में 9 से 14 दिसंबर तक गीता जन्मस्थली ज्योतिसर में गीता पाठ का आयोजन होगा, वहीं 6 दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा ज्योतिसर में लाईट एंड साउंड कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग ज्योतिसर में भी पहुंच सके।
शहर से अतिक्रमण हटाने और ब्रह्मसरोवर के आसपास नशे की बिक्री पर लिया जाएगा संझान
समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं से मिले सुझाव के अनुसार प्रशासन की तरफ से शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष मुहिम शुरु की जाएगी। इस मुहिम में उपायुक्त मुकुल कुमार स्वयं शहर में अतिक्रमण का जायजा लेंगे और उनके साथ केडीबी के सीईओ व नगर परिषद के साथ-साथ पुलिस प्रशासन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी साथ रहेंगे। इसके अलावा ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ सफाई व्यवस्था करने के लिए केडीबी की तरफ से 10 सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था कर दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ शराब और अन्य प्रकार के नशे की बिक्री और सेवन को बंद करने के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए है।
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विश्व गुरु भारत की प्रदर्शनी रहेगी आकर्षण का केन्द्र
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 का महोत्सव पूर्णत: आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होगा। इस महोत्सव में 48 कोस के तीर्थों और विश्व गुरु भारत की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से तैयारियां शुरु कर दी गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन :अभियान के तहत पकड़े गए तीन वारंटी

Fri Nov 12 , 2021
अभियान के तहत पकड़े गए तीन वारंटी कोंच(कैलिया)पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा आगामी सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के सम्बंध में अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय […]

You May Like

Breaking News

advertisement