रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले एक इंच जमीन कब्जाने की कोशिश की तो हमारी सेना मुँह तोड़ जवाब देगी!

प्रभारी संपादक उत्तराखंड

साग़र मलिक

पौड़ी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक कहा कि किसी ने देश की एक इंच जमीन भी कब्जाने की कोशिश की तो हमारी सेना मुहतोड़ जबाब देगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात आज शुक्रवार को पौड़ी जिले के पीठसैंण में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र गढ़वाली की प्रतिमा के अनावरण व स्मारक लोकार्पण के अवसर पर कही।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि भी और तपो भूमि भी है। मैं इसे नमन करता हुं। उन्‍होंने कहा कि पूरे विश्व में आज भारत मजबूत देश बन चूका है। भारत ने किसी देश पर अतिक्रमण नहीं किया। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी ने हमारे देश की एक इंच जमीन पर कब्जाने की कोशिश की तो हमारी सेना मुहतोड़ जबाब देगा। उन्‍होंने कहा कि नेपाल हमारा पारिवारिक देश है। पड़ोसी देश के स्वाभिमान पर कभी आंच नही आने दी जाएगी। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश की तरक्की की और लगातार अग्रसर है। 

वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट पहुंचे रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के विशेष विमान से आज सुबह करीब 10 बजकर: 42 मिनट पर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राजनाथ सिंह एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद हेलीकाप्टर में सवार होकर पौड़ी के लिए रवाना हो गए।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: समय से निपटा ले बैक के काम अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैक!

Fri Oct 1 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंड साग़र मलिक देहरादून। बैंक खाताधारकों के लिए एक जरूरी खबर है। अक्टूबर में बैंक दस दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इसकी पहली वजह ये है कि इस महीने में पांच रविवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके […]

You May Like

advertisement