वी वी न्यूज
35 वर्षीय दीपक जेठी अब तक 32 बार कर चुके हैं रक्तदान
देहरादून। 22 साल की उम्र से नियमित रक्तदान कर रहे दीपक जेठी ने कई लोगों की जिंदगी बचाई है। 35 वर्षीय दीपक अब तक 32 बार रक्तदान कर चुके हैं। दीपक जेठी का कहना है जब हम खुद रक्तदान करेंगे तभी दूसरों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर सकेंगे। बताया कि मेडिकल साइंस अभी भी इतना एडवांस नहीं हुआ है कि खुद से रक्त बना सके। ऐसे में मरीजों की मदद के लिए लोगों का आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। तिलक रोड डांदीपुर मोहल्ला निवासी दीपक जेठी पिछले कई वर्षो से स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं।
ओर जनता को भी अपनी संस्था के माध्यम से हर तीन माह मे रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान महादान करने हेतु रक्तवीरों को प्रेरित कर रहे हैं दीपक जेठी महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था के नाम से संस्था चला रहे हैं जिसके दीपक कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं
महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था देहरादून की प्रसिद्ध संस्थाओ मे से एक हैं संस्था के सारांक्षक के ऍम अग्गरवाल अध्यक्ष अंकुर जैन और कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह के साथ मिलकर संस्था मे हर 3 माह मे रक्तदान शिविर लगाया जाता हैं साथ ही शहर के किसी भी कोने से रक्त की जरूरत पड़ने पर निशुल्क रक्त की पूर्ति भी संस्था की और से की जाती हैं संस्था हर रक्तदान शिविर तिलक रोड स्थित श्री शिर्डी साईं श्रद्धा धाम मंदिर प्रांगण मे लगाती हैं मंदिर संस्थापक श्री शरद नागलिया जी का सम्पूर्ण सहयोग महाकाल के भक्तो को मिलता रहता हैं