देहरादून: 41 वा महान निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जाँच शिविर का समापन्न,

41वा महान निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जाँच शिविर का समापन

दून सिख वैलफेयर सोसायटी का 41वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल एवँ गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज पटेल नगर के सहयोग से बरात घर, नानक निवास, सुभाष रोड पर लगाया गया । आज कैम्प में 246 रोगियों की आँखों की जाँच की गयी। नजर जाँच दूर एवँ नजदीक के पश्चात डॉ मोनिका जैन एवँ डॉ शिवानी रतूड़ी ने जाँच कर दवाई लिखी। जिनको मोतियाबिंद या अन्य उच्च जाँच की आवश्यकता थी उन्हें महन्त श्री इन्द्रेश हॉस्पिटल में ऑपरेशन एवँ उच्च जाँच के भेजा जायेगा। आज शिविर में 78 रोगियों में 23 ऑपरेशन हेतु एवँ 55 उच्च जाँच हेतु भेजा जायेगा। आज 15 रोगियों को ऑपरेशन हेतुं हॉस्पिटल भेज दिया गया। शिविर में संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला ने बताया कि तीन दिन के जाँच शिविर में कुल 620 रोगियों की जांच हुई जिसमें 95 के मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवँ बाकी 126 की उच्च जांच होगी। अध्यक्ष विजय गुप्ता, सचिव जी एस मदान, कोषाध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह, पुर्व अध्यक्ष सरदार जी एस जस्सल, अर्जुन दास भारद्वाज, जसबीर सिंह, अन्य सदस्य ए एस ओबरॉय, सतनाम सिंह, रछपाल सिंह, वी के वोहरा, जी एस डंग, ए स भाटिया, जे सी आहूजा, गुरजीत सिंह, के सी गुप्ता, हरमीत सिंह एवँ कृष्ण कुमार अरोड़ा ने सेवा एवँ सहयोग दिया। संयोजक सरदार इन्दर जीत सिंह ने कैम्प को सफल बनाने के लिये डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ एवँ सभी सदस्यों को पूर्ण सहयोग के लिये का धन्यवाद किया। बाकी ऑपरेशन एवँ उच्च जाँच के रोगियों को कल से हॉस्पिटल भेजा जायेगा। 18 सिंतबर रविवार को समापन कार्यक्रम 11.00 बजे से होगा।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बहुत जल्द बदलेगी सदर अस्पताल हाजीपुर की व्यवस्था

Wed Sep 14 , 2022
बहुत जल्द बदलेगी सदर अस्पताल हाजीपुर की व्यवस्था जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद दिए दिशा-निर्देश हाजीपुर(वैशाली)सदर अस्पताल परिसर को सुंदर, व्यवस्थित तथा स्वच्छ रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।जिसमें उन्होंने सिविल सर्जन को इंफ्रास्ट्रकचर से संबंधित कुछ आवश्यक निर्देश दिए।इस निर्देश […]

You May Like

Breaking News

advertisement