देहरादून: मानसून से पहले पुरे हो जाने चाहिए देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के सभी काम, प्रेम चंद अग्रवाल

सागर मलिक

शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शुक्रवार 7 जून को देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जून के आखिर तक हर हाल में स्मार्ट सिटी परियोजना के सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

उत्तराखंड 20 जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. यहीं कारण है कि सरकार और प्रशासन की तरफ से अधूरे पड़े तमाम विकास कार्य जून तक पूरा करने के निर्देश दिए है. दरअसल, बीते कई सालों से स्मार्ट सिटी परियोजना के विकास कार्यों के कारण देहरादून की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में शहर में जल भराव की समस्या आम बात हो गई है. इन्हीं तमाम मसलों को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मंत्री अग्रवाल ने देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्रैच बिल्डिंग, पलटन बाजार में जल भराव, ई-बसों के संचालन, सहारनपुर चौक पर हो रहे ड्रेनेज कार्यों, सीसीटीवी कैमरे और सीवरेज कार्यों को तय समय पर पूरा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े हुए कार्यों के प्रचार-प्रसार को लेकर तमाम स्थानों पर फ्लैक्सी बोर्ड लगवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए. मंत्री अग्रवाल ने फूटपाथ पर वाहन पार्किंग आदि कब्जों के निराकरण के लिए बोलार्ड लगाये जाने की स्थिति और समय-समय पर अतिक्रमण किये गये स्थानों पर ड्राइव चलाने के लिए अधिकारियों को कहा.

वहीं, चकराता रोड पर फीडर पिलर, डिवाइडर और सौन्दर्यीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की. मंत्री ने स्मार्ट सिटी के तहत घरों में वाटर मीटर लगाये जाने, आराघर से मोथरोवाला तक के कार्यों की स्थिति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बचे हुए कार्यों को पूरा करे,

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किरायेदारों की वैरिफिकेशन करवायें मकान मालिक : पुलिस अधीक्षक

Fri Jun 7 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। मकान को किराये पर देकर किरायेदार की पुलिस वैरिफिकेशन करवाना क़ानूनी रूप से जरुरी है। कुरुक्षेत्र : मकान मालिक अपने किरायेदार या नौकर की पुलिस वैरिफिकेशन अपने नजदीकी पुलिस थाना से अवश्य करवाएं। ऐसा करके मकान मालिक खुद व पुलिस प्रशासन की मदद कर सकतें हैं। […]

You May Like

Breaking News

advertisement