देहरादून: सिविल डिफेंस पोस्ट संख्या-04 दक्षिण प्रभाग की बैठक का आयोजन हुआ,

सागर मलिक

*सिविल डिफेंस की बैठक प्रार्थना के बाद शुरु हुई *


बैठक को सम्बोधित करते हुए उपनियंत्रक साहू ने कहा की देश सेवा व समाज सेवा की भवाना से कार्य करते हुए भारत के प्रबुद्ध नागरिकों का समूह सिविल डिफेंस के माध्यम से आपतकाल व अन्य संवेदलशील समय पर शासन प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करते है।,


सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री कमल घनशाला जी के माध्यम से ग्राफीक एरा अस्पताल मे लाईफ सेविंग सपोर्टिंग सिस्टम की ट्रेनिंग सभी वार्डन सदस्यों हेतु आरम्भ की जा रही है जिससे आवश्यकता पड़ने पर वार्डन साथी समाज के लिए अधिक उपयोगी हो।

सेक्टर वार्डन अरुण कुमार शर्मा ने कहाँ की सिविल डिफेंस का गठन देश मे आपतकाल के समय सेवा देने के लिए हुआ आज अन्य देशो से युद्ध की स्थिति काफी कम है परन्तु देश के अंदर समय समय पर आने वाली समस्याएं व घटनाये आपतकाल के अनुरूप ही है नागरिक सुरक्षा संघठन का मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिकों की सुरक्षा है। आग, बाड़, हिमसंखलन, मेडिकल एमरजेंसी, क्षेत्र मे पथ रोशनी की, सफाई व्यवस्था, नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान, आसमाजिक तत्वों से नागरिको की सहयता व सुरक्षा भी सिविल डिफेंस के कार्ययो मे है। जल्द ही पोस्ट संख्या 4 मे बच्चो व अन्य नागरिकों की सिविल डिफेंस से ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।
आज की मीटिंग मे उपस्थित सभी साथियो को होली की बधाई दी गई, आयोजक अरुण कुमार शर्मा द्वारा उप नियंत्रक मोहदय को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया व उपस्थित सभी साथियो को अंगवस्त्र प्रदान कर होली का तिलक लगाया गया।
आज की बैठक मे पोस्ट वार्डन राजकुमार तेहरान, उप पोस्ट वार्डन अनिल भसीन, सेक्टर वार्डन अरुण कुमार शर्मा, नितिन कुमार, संजय दत्ता, मनमोहन शर्मा, रोहित मौर्य, पवन सेकड़ी, कृष्ण विज, मनीत सिंह, मुन्तज़िर,डॉ अजय वशिष्ठ, शिवा नामदेव, हेमंत माटा आदि उपस्थित रहे।

Read Article

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिवसेना नाथ नगरी द्वारा दामोदर स्वरूप पार्क से, कलेक्ट्रेट तक दिल्ली पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज तोमर के समर्थन में केन्द्रीय गृह मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम दिया ज्ञापन

Sat Mar 16 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : शिव सेना नाथ नगरी बरेली द्वारा दामोदर स्वरूप से कलेक्ट्रेट तक दिल्ली पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज तोमर के समर्थन में माननीय अमित शाह जी केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली को जिला अधिकारी जनपद बरेली के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया जिसमे दिल्ली […]

You May Like

advertisement