देहरादून: जिला प्रशासन ने दवाइयों की काला बाजारी के खिलाफ छापेमारी

देहरादून: जिला प्रशासन ने दवाइयों की काला बाजारी के खिलाफ छापेमारी।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून:कोरोना संक्रमण से पैदा हुए हालात की आड़ में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को कालाबाजारी की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान कोविड-19 के उपचार में कारगर दवाइयों, रेमडेसिविर, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि के स्टॉक की जानकारी प्राप्त की। साथ ही अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद दून समेत पूरे प्रदेश में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवाइयों और उपकरणों की मांग बढ़ गई है। इसका फायदा उठाकर कुछ मुनाफाखोर ऐसी सामग्रियों की कालाबाजारी कर रहे हैं। जरूरतमंदों से मुंह मांगे दाम वसूले जा रहे हैं। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, औषधि निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को हालात पर काबू पाने के लिए छापेमारी कर कालाबाजारी करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में दून में औषधि निरीक्षक नीरज पंवार और तहसीलदार दयाराम की अगुआई में 20 से ज्यादा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। ऋषिकेश में उप जिलाधिकारी ने विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उप जिलाधिकरी डोईवाला ने जौलीग्रांट में परिवहन विभाग की टीम के साथ एंबुलेंस के लिए वसूले जा रहे शुल्क का निरीक्षण किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भुवन हत्याकांड: उत्तराखंड मांग रहा इंसाफ, तीन गिरफ्तार

Sat May 1 , 2021
भुवन हत्याकांड: उत्तराखंड मांग रहा इंसाफ, तीन गिरफ्तार।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के आरासलपड़ गांव (सरयूघाटी) में किशोरी से मिलने पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों ने बेहरमी से पीटा। इसमें एक युवक गंभीप रूप से घायल हो गया और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। […]

You May Like

advertisement