देहरादून: जिलाधिकारी ने किया निर्माण कार्या का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त हिदायत,

वी वी न्यूज़

देहरादून :-जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज शहर में संचालित हो निर्माण कार्यों का स्थलीय किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर समित के चलते शहर में हो रहे निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्यों को समयबद्ध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने घंटाघर, किशन नगर चौक, दून स्कूल चौक, बिंदाल पुल, नटराज, गांधी रोड, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड, आराघर, ईसी रोड, सर्वे चौक , बहल चौक का निरीक्षण करते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के कार्यों का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की निर्माण कार्यों को तेज गति से पूर्ण करते हुए नाली निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़क निर्माण, फुटपाथ निर्माण, विद्युत लाइन अंडरग्राउंड करने, झूलती तार ठीक करने, विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।विद्युत विभाग को एक सफ्ताह के भीतर सीएसएस के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर बॉटल नेक न बनने दें, लोनिवि, नगर निगम सड़क किनारे अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।
उन्होंने लोनिवि एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए सड़कों पर अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रों पर 9 संकल्प लेने का आह्वान किया

Sat Oct 14 , 2023
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रों पर 9 संकल्प लेने का आह्वान किया। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। नवरात्रों पर 9 संकल्प वैश्य समाज के लोगों को बुलंदी पर ले जाने के लिए है। कुरुक्षेत्र, 14 अक्तूबर : वैश्य समुदाय को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग समय […]

You May Like

advertisement