देहरादून: दून बना कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट।

देहरादून: दून बना कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में देहरादून जिले ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। जबकि मुंबई अब तक देश के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में उभर कर सामने आया है।
देहरादून जिले के लिए यह चिंताजनक बात है कि एक तरफ जहां मुंबई में महाराष्ट्र सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं देहरादून में कोरोना कर्फ्यू में प्रशासन और पुलिस को अनावश्यक रूप से बाहर और बाजारों में घूमने वालों पर शिकंजा कसना आसान नहीं लग रहा है। सांख्यकीय दृष्टि से देखें तो देहरादून जिले की कुल आबादी करीब 17 लाख है। जबकि मुंबई की आबादी 1.30 करोड़ से भी अधिक है। इसके बावजूद मुंबई में संक्रमित होने और मरने वालों की संख्या देहरादून की तुलना में काफी कम हैदेहरादून जिले में पिछले 24 घंटे में 3123 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड 106 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत दर्ज की गई है। राज्य कोविड कंट्रोल रूम की ओर से गुरुवार देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक आरोग्यधाम अस्पताल में तीन, एम्स ऋषिकेश में 16, राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन में 16, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 14, कैलाश अस्पताल में 12, कालिंदी अस्पताल में दो, मैक्स अस्पताल में दो, सैन्य अस्पताल में आठ, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में चार एसपीएस सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में एक, सिनर्जी अस्पताल में नौ और वेलमेड अस्पताल में तीन संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टिहरी में बादल फटने से भारी तबाही,<br>फसलों को भी हुआ नुकसान।

Fri May 7 , 2021
टिहरी में बादल फटने से भारी तबाही,फसलों को भी हुआ नुकसान।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक टिहरी: उत्तराखंड के नई टिहरी में जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के ग्राम पिपोला (ढुंग) में तीन अलग-अलग जगहों पर देर रात बादल फट गया। बादल फटने से नालों का पानी उफान पर आ गया और […]

You May Like

advertisement