देहरादून: महिला सम्मान कवि सम्मेलन के साथ धूमधाम से मनाया गया होली मिलन,

सेवा सिंह

महिला सम्मान, कवि सम्मेलन के साथ धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

भारत विकास परिषद-देहरादून ग्रेटर शाखा ने श्रीराम मन्दिर दीपलोक कॉलोनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर की प्रतिष्ठित समाज सेवी श्रीमती मधु सचिन जैन को स्वयंसिद्धा नारी गौरव सम्मान से सम्म्मनित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का प्रारम्भ करते हुए कार्यक्रम संचालिका एवँ महिला संयोजिका श्रीमती सारिका चौधरी ने मैं औरत कविता पढ़ी एवँ श्रीमती तनुश्री गुप्ता ने समाज सेवी मधु जैन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समाज के प्रति सेवा कार्यो के साथ उन्हें देहरादून, उत्तराखंड एवँ देश की विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्म्मनित किये जाने से अवगत कराया।
राष्ट्रीय कवि श्री श्रीकान्त श्री ने कविसम्मेलन का संचालन करते हुए कवियत्री श्रीमती निशा अतुल्य जिन्होने होली की रचना के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी पर दर्द भी कविता, श्रीमती महिमा शर्मा ने होली के छ्न्द, महिला के साथ माँ जानकी-राम विवाह पर अत्यन्त मार्मिक रचना सुना कर वाह वाही लूट ली। राष्ट्रीय कवि श्रीकान्त श्रो ने अवगत कराया कि वे रामायण पर हिन्दी की सरल भाषा मे आज के युवा-युवतियों के लिये रामायण लिख रहे है और उन्होंने कौशल्या के राजदुलारे भारत के उजियारे राम, बोलो राम बोलो राम गाकर, सुनाकर वातावरण राममयी कर दिया। कविसम्मेलन के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध कवि श्री राकेश जैन ने हास्य व्यंग्य की रचनाओं द्वारा सभा को ठहाके लगाने ने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि प्रान्तीय वित्त सचिव श्री रोहित कोचगवे होली की शुभकामनाएं देते हुए शाखा के संरक्षक विकास रत्न श्री अर्जुन दास भारद्वाज जी द्वारा सेलाकुई में लगभग 2 बीघा जमीन हॉस्पिटल हेतु दान देने पर स्वागत, अभिवादन किया एवँ विकास रत्न एवँ विकास मित्र के विषय मे बताया। डॉ एस के गोविल 5 मार्च को विकास मित्र बने।
अध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोड़ा ने सभी का सदस्यों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि, कवियों, का अभिवादन एवँ आभार प्रकट किया। समाज सेवी मधु जैन को सम्मान के लिये बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक विकास रत्न श्री मनमोहन कुमार नागलिया ने चुटकले द्वारा सबका मनोरंजन किया। अन्त में सचिव शैलेन्द्र गुप्ता ने सबका धन्यवाद देते हुये सबसे फूलों की होली खेलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शाखा के कोषाध्यक्ष विकास रत्न श्री अभय कश्यप, वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता गुप्ता उनके पति अनुराग गुप्ता, समाज सेवी मधु जैन के पति सचिन जैन, श्री राम मन्दिर के प्रधान प्रमोद कुमार गुप्ता के साथ शाखा के सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>अवैध तंमचा, कारतूस 12 बोर, चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा 25 हजार रूपयें नगद के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार</em>

Mon Mar 13 , 2023
थाना कोतवाली जीयनपुरअवैध तंमचा, कारतूस 12 बोर, चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा 25 हजार रूपयें नगद के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तारपूर्व की घटना का विवरण – दिनांक 05/03/2023 को वादिनी मुकदमा राधा पुत्री पंचन सिंह ग्राम औन्यड मण्डल थाना दन्नहार जिला मैनपुरी थाना कार्यालय आकर सूचना दिया कि अभियुक्तों द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement