देहरादून: ई पी एफ उत्तराखंड पेंशन धारकों का एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया,

सेवा सिंह

ई पी एफ उत्तराखंड पैंशन धारकों का एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया

*देहरादून । ई०पी०एफ० 3 तरा खण्ड पेंशन धारको – का एक दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन गुरुनानक वैडिंग प्वाइट, सुभाष रोड़ देहराइन में आयोजित किया गया।

सेकड़ो की संख्या में उपस्थित हो कर ई. पी. एस.-95 के संघर्ष को आगे बढानें के लिये छत्तीसगढ़, पंजाब हरियाणा, महाराष्ट्र, म प्रदेश उत्तर प्रदेश के उपस्थित प्रातीय पदाधिकारियो द्वारा सभा में अपने विचार रखे गये।

उत्तर प्रदेश से उपस्थिति तिवारी द्वारा कह गया राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में अपनी समस्या में लेकर मानतीय प्रधान मंत्री जी से वार्ता हो चुकी है जे. सकारालक निर्णय शीघ्र हमारे सामने आयेगा ।

सभा में छत्तीसगढ़ उपस्थित केन्द्रीय समयवक निमाज दहमान द्वारा लगाय सेवानिवृत्त कार्मिक को आहवान किया। 28 मार्च को दिल्ली में केन्द्रीय क्रम भवन पर बसे में उपस्थित होकर सबर्ष को आगे बढ़ाएंगे।

केन्द्रीय अध्यक्ष अशोक राऊत द्वारा कहा गया भविष निधि कालिय द्वारा तमाम सदलौ से छल कर रही है कार्मिकों के अंशदान को व्याज तक सही प्रकार, नही दिया जा रहा है पेनान के नाम पर 1000/ रू. देकर सेवानिवृत्त कार्थियो का अपमान कर रहा सरकार को एक न एक दिन सामाजिक सुरक्षा के तहत आके अंशदान का 7500/ रू. महंगाई भत्ता देना पड़ेगा। राष्ट्रीय संघर्ष समिति विला कर रहेगी, अधिवेशन में केन्द्रीय महासचिव बीरेन्द्र सिंह रजानना द्वारा कहा गया NAC लगातार संघर्ष कर रही है जिसके भागले क्रम की 4 सूत्री मांगो पर दिल्ली में 28 मार्च को श्रम मंत्रालय पर धरना दिया जा रहा है इसके बाद भी मांग मालप बाद भी भाव मानी ग तो आर-पार का पर्व प्रारंभ किया जायेगा।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैसी एवं अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के सदस्यों ने की 51 कन्याओं की पूजा

Sun Mar 26 , 2023
मैसी एवं अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के सदस्यों ने की 51 कन्याओं की पूजा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 नवरात्र पूजन वैदिक युग से पहले से आ रही परंपरा है : राजेश सिंगलासेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) का निरंतर 51 कन्या पूजन जारी। कुरुक्षेत्र, 26 मार्च : […]

You May Like

Breaking News

advertisement