मऊ :फुट ओवर ब्रिज की मांग को लेकर जीवन से मिला प्रतिनिधिमंडल

पूर्वांचल ब्यूरो

मऊ जंक्शन के सईदी रोड तक फुट ओवर ब्रिज एवं द्वितीय प्रवेश द्वार बनाने का कार्य कराए जाने को लेकर मऊ जिले का प्रतिनिधिमंडल पूर्व राज्य सभा सांसद सालिम अंसारी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक से मिलकर मांग पत्र सौंपा।पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व राज्य सभा सांसद सालिम अंसारी ने बताया कि 15 नवम्बर 2019 को तत्कालीन जीएम द्वारा मऊ जंक्शन के सईदी रोड तक फुट ओवर ब्रिज एवं द्वितीय प्रवेश द्वार बनाने को लेकर आदेश जारी किया था। इसलिए जनहित को देखते हुए पूर्व के आदेश का अनुपालन कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यह भी कहा कि मऊ वाशिंग पिट बन जाने के पश्चात स्टेशन के पश्चिमी तरफ के 80 प्रतिशत लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रुप से पूर्व सांसद सालिम अंसारी, व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी जफर अहमद जनता, भाजपा नेता भरत लाल राही, वीरेन्द्र कुमार इंजीनियर, व्यापार मंडल के पदाधिकारी नरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्जापुर :अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत

Thu Oct 28 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो पड़री संवाद अनुसार क्षेत्र के टेंगराही गांव निवासी 38 वर्षीय रविशंकर उपाध्याय पुत्र कैलाशनाथ उपाध्याय ट्रक चालक था। इससे वह अपनी आजीविका चलाता था। बुधवार की रात चुनार से ट्रैक्टर लेकर मिर्जापुर की ओर जा रहा था। जैसे ही भरपुरा गांव के समीप पहुंचा। इसी बीच सामने से […]

You May Like

advertisement