पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल उप मुख्यमंत्री से मिला,पुलिस सुरक्षा में गायब सन्त कहां गए पता लगवाएं

पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल उप मुख्यमंत्री से मिला,पुलिस सुरक्षा में गायब सन्त कहां गए पता लगवाएं।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

उत्तरप्रदेश लखनऊ : अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र की अगुवाई में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर बीते 50 दिनों से पुलिस सुरक्षा में रहते हुए नरसिंह मन्दिर अयोध्या के 90 वर्षीय महन्त रामशरण दास के गायब होने को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पता लगवाने की मांग की है। घटनाक्रम के अनुसार दो पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहते हुए बीते 10 जनवरी को रहस्यमय ढंग से महन्त जी गायब हो गये, सुरक्षा कर्मियों ने पांच दिनों तक किसी वरिष्ठ अधिकारी को सूचित नहीं किया।
15 जनवरी को अयोध्या के पत्रकार अंशुमान तिवारी ने एस एस पी अयोध्या से लिखित शिकायत की परन्तु अयोध्या पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जबकि गायब होने से पहले ही महन्त रामशरण दास दो शिष्यों प्रेम सागर व राजकुमार दास से जीवन के खतरे की लिखित शिकायत कर चुके थे, पुलिस द्वारा प्राथमिकी न दर्ज होने पर न्यायालय में भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए 156/3 की कार्यवाही की थी।यह भी अवगत कराया गया कि आरोपी राजकुमार दास 2006 में रामजन्म भूमि मन्दिर के पुजारी रामनारायण दास की भी हत्या का नाम जद अपराधी है। अयोध्या पुलिस की इस लापरवाही पर सन्तों में काफी आक्रोश है। प्रतिनिधि मण्डल में विभिन्न प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राकेश शर्मा , सत्यपाल सिंह, संजय सक्सेना,नबी अहमद, मृत्युंजय सिंह, अलीम,एल एन गौतम, विकास श्रीवास्तव सहित 11 लोग थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छ.ग. उर्दु अकादमी द्वारा शाम-ए-उर्दु का हुआ शानदार आयोजन

Tue Mar 7 , 2023
जांजगीर-चाम्पा। उर्दु भाशा व साहित्य के विकास हेतु किये जा रहे छ.ग. सरकार के प्रयासों के तहत् एक दिवसीय शाम-ए-उर्दु का आयोजन स्थानीय मयंक हॉटल में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में उर्दु भाषा के मर्मज्ञ, नात, शायर, गजलों एवं हिन्दी के प्रसिद्ध कवि साहित्य उपस्थित रहे। छ.ग. उर्दु अकादमी […]

You May Like

Breaking News

advertisement