जमानिया, गाजीपुर :लेखपालों के प्रतिनिधिमंडल ने की कोतवाल से मुलाकात और गिरफ्तारी की मांग

पूर्वांचल ब्यूरो

कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती मुहल्ला स्थित बब्बनपुर मौजा में एक मूर्ति रखने को लेकर बीते 13 अक्तूबर को हुए विवाद में लेखपाल के साथ हुई मारपीट के मामले में सोमवार को लेखपालों का प्रतिनिधिमंडल कोतवाल से मिला। इस पर कोतवाल ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चितरंजन चौहान ने कहा कि लेखपाल के साथ कुछ अराजकतत्वों द्वारा मारपीट किया जाना कहीं से उचित नहीं है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृज किशोर ने कहा कि अगर लेखपाल के साथ अभद्रता की जाएगी तो क्षेत्र में काम करना असंभव है। किसी को कोई परेशानी है तो अधिकारी कर्मचारी से शिकायत कर समस्या का समाधान करा सकता है, लेकिन सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करना उचित नहीं है। तहसील अध्यक्ष रामराज राम सहित अन्य मौजूद प्रतिनिधि मंडल ने एक स्वर में कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं होगी तो सभी कार्य को बंद कर 28 से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्व कर्मियों में घटना को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। इस पर कोतवाल संपूर्णानंद राय ने कहा कि दो दिन के अंदर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस अवसर पर जिला मंत्री लालचंद राम कोषाध्यक्ष लालजी चौहान उपमंत्री संदीप तहसील अध्यक्ष रामराज राम विनीत सिंह विजय कुमार आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आई पी एल 2022 के ऑक्शन में लखनऊ फ्रेंचाइजी सबसे महंगी

Tue Oct 26 , 2021
संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ की टीम खरीदी है। सोमवार को दुबई में ऑक्शन के दौरान आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ पर 7090 करोड़ की बोली लगाई, जो कि सबसे ज्यादा थी। इसके साथ ही लखनऊ आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बन चुकी है। […]

You May Like

advertisement