उत्तराखंड:रुड़की पहुँचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कहा-मन एक प्रश्न है जिस पर चर्चा करूंगा


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज यानी गुरुवार को रुड़की पहुंचे हैं। सिसोदिया सड़क मार्ग से आज सुबह करीब 10 बजे रुड़की स्थित नारसन बॉर्डर पर पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से सिसोदिया का स्वागत किया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नारसन बॉर्डर पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इसके बाद वह रुड़की के जीवनदीप आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए और मां भगवती का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष शारिक अफ़रोज़, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमजद उस्मानी,आप नेता राजू विराटिया, प्रेम सिंह, जितेन्द्र मलिक, शाहवकार चिश्ती, मंगलौर सभासद सरफ़राज़, संजय तिवारी, डॉ. नरेंद्र और सुनील सिंघल मौजूद रहे। वहीं इसके बाद करीब दो बजे वह दिल्ली रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता करेंगे।
ट्वीट में लिखा था कि कल उत्तराखंड आ रहा हूं
सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि कल उत्तराखंड आ रहा हूं। रुड़की के जीवनदीप आश्रम में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में शामिल होकर मां भगवती की आराधना कर उनका आशीर्वाद लूंगा। मन में एक प्रश्न है जिस पर कल चर्चा भी करूंगा।कल मिलते हैं उत्तराखंड में… जय मां भगवती। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी एक दिन के दौरे पर देहरादून आए थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:प्रदेश कांगेस ने किया राजभवन कूच,पुलिस ने रोका, कांग्रेसियों ने सड़क पर दिया धरना

Thu Jul 22 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके स्टाफ, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, चुनाव आयुक्त समेत कई व्यक्तियों का जासूसी कराने के आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है।विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने गुरुवार को राजभवन कूच किया। हाथीबड़कला […]

You May Like

Breaking News

advertisement