विश्वविद्यालय के लिए मोहब्बतपुर की जमीन पर शीघ्र शिलान्यास किए जाने की मांग

विश्वविद्यालय के लिए मोहब्बतपुर की जमीन पर शीघ्र शिलान्यास किए जाने की मांग

आजमगढ़|आज 17 फरवरी विश्व विद्यालय अभियान के लोग पत्रकारों से बातचीत में विश्व विद्यालय अभियान के संयोजक डॉ सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहां की प्रस्तावित विश्वविद्यालय में सम्मिलित आजमगढ़ और मऊ के छात्र छात्राओं की सुविधा को देखते हुए आजमगढ़ मऊ फोरलेन पर स्थित सागर के समीप मोहब्बत पुर गांव के निर्विवाद जमीन का प्रस्ताव अगस्त 2019 में जिला प्रशासन के द्वारा भेजा गया 38 एकड़ ग्राम सभा की जमीन के अलावा 327 काश्तकारों को 20 करोड़ का भुगतान कर शेष आवश्यक जमीन का बैनामा अधिग्रहण किया जा चुका है किंतु 9 फरवरी 2021 को अचानक उक्त जमीन को लोलैंड बता करविश्वविद्यालय के जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर अंबेडकरनगर की सीमा पर जमीन प्रस्तावित किया जा रहा है जोकि नितांत अ व्यवहारिक है बाबतपुर की जमीन यदि लगभग 8 एकड़ डाले हैं तो वहां 20 एकड़ के क्षेत्रफल की 20 30 फीट ऊंचे भिटा भी है जिन पर आज तक कभी पानी नहीं पहुंचापूर्वांचल एक्सप्रेस वे आजमगढ़ मऊ फोरलेन से सटे मध्य में स्थित यह जमीन विश्वविद्यालय के लिए सर्वथा उपयुक्त है हम सभी ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जनपद के छात्र और छात्राओं के हित को देखते हुए विश्वविद्यालय के लिए मोहब्बतपुर की जमीन पर से के शिलान्यास कार्यक्रम कराई जाए|सयोजक डा सुजीत भूषण राकेश गाधीं डा प्रवेश कुमार सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

25 हजार रूपये के ईनामिया( एटीएम क्लोन कर रुपए गायब करने वाला D-71 गैंग दो अभियुक्त गिरफ्तार,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

Thu Feb 18 , 2021
25 हजार रूपये के ईनामिया( एटीएम क्लोन कर रुपए गायब करने वाला D-71 गैंग दो अभियुक्त गिरफ्तार,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद आजमगढ़|पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर […]

You May Like

Breaking News

advertisement