Uncategorized
उम्मीद पोर्टल’ की आखरी तारीख बढ़ाने की मांग

Rashtriya Ulama Council के राष्ट्रीय अध्यक्ष Maulana Aamir Rashadi Madni साहब ने आज भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री को ख़त लिखकर अपील किया है कि ‘उम्मीद पोर्टल’ की आखरी तारीख बढ़ाई जाए ताकि अभी तक बहुत सी बाकी वक्फ संपत्तियों को भी आसानी और मुकम्मल तौर पर दर्ज किया जा सके। यह कदम मुल्क भर की वक्फ जायदाद के तहफ़्फ़ुज़, शफ्फाफियत और इंतेज़ाम के लिए बेहद ज़रूरी है।




