उतराखंड सरकार में पंजाबी विधायकों को प्रतिनिधित्व देने की मांग!

उत्तराखंड सरकार में पंजाबी विधायकों को प्रतिनिधित्व देने की मांग
उत्तराचल पंजाबी महासभा की आम बैठक में नई बनने वाली सरकार में पंजाबी समाज की अहं भूमिका होने के कारण समाज यह मांग करता है कि पंजाबी समाज के चुने गये विधायकों को मन्त्रीमण्डल में प्रतिनिधित्व दिया जाये l
उत्तराचल पंजाबी महासभा ने प्रदेश में जीते पंजाबी विधायकों शिव अरोरा, तिलक राज बेहड़, स. त्रिलोक सिंह चीमा, श्रीमति सविता कपूर, प्रदीप बत्तरा एवं उमेश शर्मा काउ को उनकी शानदार जीत पर वधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि समाज हित में बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य करेंगे l
प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि उत्तराखंड क़ी जनता ने इस चुनाव के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि केंद्र की नीतियों का धरातल तक बिना किसी स्वार्थ के पहुँचाना प्रदेश की जनता की प्राथमिकता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन ” सब का साथ सब का विश्वाश सब का विकास “का स्पष्ट संदेश दिया गया है l हम सब की नज़रे नये मन्त्रीमंडल पर लगी हैँ कि पंजाबी समाज को उचित सम्मान मिले क्यूंकि समाज ने पांच सीटें जीत कर एवं अन्य सीटों पर भी भाजपा को जीताने का काम किया है l समाज को पूर्ण विश्वास है कि इस बार मन्त्रीमंडल में कुमाऊं एवं गढ़वाल के पंजाबी विधायकों को सरकार में प्रतिनिधित्व देकर समाज को सम्मान मिलेगा जिसके लिये समाज आभारी रहेगा l
इस अवसर पर सरपरस्त एस पी कोचर, डी एस मान, हरपाल सिंह सेठो, मोहन सिंह खालसा, प्रदेश संघटन मंत्री व गढ़वाल प्रभारी जी एस आनन्द, जिला प्रभारी बलदेव जायसवाल महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह कुकरेजा, गुरपाल सिंह व गुरमीत सिंह जैस्वाल युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं बबीता सहोत्रा आनन्द आदि उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: कुर्सी बचाने को धामी ने फिर पकड़ी दिल्ली की फ्लाइट!

Sat Mar 19 , 2022
सीएम धामी दिल्ली हो रहे रवाना इस समय एयरपोर्ट के रास्ते मे है धामी हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली बुलाया है सूत्र पुष्कर सिंह धामी चार्टर प्लेन से कुछ ही देर में दिल्ली की ओर होंगे रवाना महाराष्ट्र के राज्यपाल व अपने गुरु भगत सिंह कोश्यारी से मिलने […]

You May Like

advertisement