दौलत पुरा नींवा में गलियां, नालियाँ व सड़कों की दशा सुधारने की मांग

मोगा,24 जून (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा):-

जिले के गांव दौलत पुरा नींवा (मोगा) में जहां अधिकतर एस.सी भाईचारे के लोग रहते है, वहां पर गलियों, नालियों तथा सड़कों की दशा बहुत ही दयनीय है। इस मोहल्ले  में चार गलियां हैं और जहां पर सड़को की बुरे हालात है। वहीं नालियां भी खुली पड़ी है जो खतरनाक बीमारियों कोदावत दे रही हैं। गलियों में जगह-जगह पर गहरे खड्डे हैं और टूटी फूटी ईंटे लगी हुई है। जबकि गांव की बाकी गलियों में पंचायत की और से इंटरलाकिग टाइलें लगाई जा चुकी है और नालियों को भी पक्का किया जा चुका है। इस मोहल्ले की तरफ पंचायत की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सूत्रों के अनुसार एक गली के मुरम्मत की तो रकम भी जारी हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद गली का काम अधूरा पड़ा है। इलाके की इस दयनीय स्थिति संबंधी जानकारी देते हुए मोहल्ले में रहने वाले मनरेगा के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर मसीह, पूर्व मेंबर पंचायत छोटू, बिनदर सिंह, मुख्त्यार सिंह सहोता, करनैल सिंह, गुरुदेव सिंह, मीनू आदि ने ग्राम पंचायत से मांग की है कि भेदभाव का रवैया छोड़ उनके इलाके की गलियों को तुरंत सही ढंग से निर्माण किया जाए। उनकी मांग है कि गांव के दूसरी गलियों की तरह उनकी गलियों में भी इंटरलाकिग टाइलें लगा कर, नालियों को पक्का किया जाए। वही इसके साथ साथ बाबा खड्डू वाली गली की दशा भी सुधारी जाए। उक्त लोगों की गाव के सरपंच गुलशन गाबा से बिना किसी भेदभाव के उनके मोहल्ले की हालत सुधारने की मांग की है ताकि यह लोग भी साफ सुथरे तथा अच्छे माहौल में रह सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड देहरादून:देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र में रहने वाले अभय सिंह सुबह निकले अभी तक नही पहुंचे घर परिजन परेशान

Thu Jun 24 , 2021
इनका नाम श्री अभय सिंह जी है। यह देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र में रहने वाले हैं। आज सुबह(24 june,2021) को लगभग 11 बजे घर से यह बोलकर निकले, कि 1-2 घंटे में वापस आ जाउँगा। अपना मोबाइल, पर्स और चश्मा घर छोड़ गए हैं। बिना चश्मे के उन्हें साफ दिखाई […]

You May Like

advertisement