जिले में किसान विरोधी पारित हुए बिलों को लेकर विभिन्न स्थानों पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन जारी

जिले में किसान विरोधी पारित हुए बिलों को लेकर विभिन्न स्थानों पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन जारी

मोगा 31 जनवरी (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता) –

जिले में किसान विरोधी पारित हुए बिलों को लेकर विभिन्न स्थानों पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन जारी है और हर जत्थे बंदी की ओर से किसानों का साथ देने का दावा कर रही है। इसी के तहत आज जिले के गांव नाहल खोटे में नौजवानों की ओर से किसानों के समर्थन में मोटर साइकिल रैली निकाल केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। जिस दौरान नौजवानों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व जल्दी से जल्दी किसानों के विरुद्ध पारित किए गए बिलों को रद्द करने की मांग की। इस रैली में विभिन्न जत्थे बंदियों के नुमाइंदों के साथ-साथ इलाके के नौजवानों में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के सुखजीत बुककन वाला गुरमिंदर सिंह बिट्टू नाहल खोटे तेज सिंह हरदीप गूगू अजमेर सिंह हरजिंदर सिंह हरबक्श सिंह लखा सिंह सिंघावाला बग्गा सिंह इकबाल सिंह के अलावा भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी ,क्रांतिकारी किसान यूनियन ,पंजाब क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन, भारतीय किसान यूनियन उगरहा के पदाधिकारी व जत्थे भी शामिल थे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नशीले पाउडर के मामले में सबूतों के अभाव के चलते एक बरी

Sun Jan 31 , 2021
नशीले पाउडर के मामले में सबूतों के अभाव के चलते एक बरीमोगा 31 जनवरी (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा)- जिला एवं अतिरिक्त सेशन जज जगदीप सूद की अदालत ने नशीले पाउडर की स्मगलिंग में नामजद एक आरोपी को सबूतों व गवाहों के आधार पर बरी करने का आदेश दिया है […]

You May Like

Breaking News

advertisement