जालौन:नगर मे ड़ेंगू मलेरिया फेल रहा है विभाग सो रहा है

कोंच(जालौन) कोंच में इस समय मच्छरों की संख्या बढ़ने के कारण नगर क्षेत्र में बुखार मलेरिया ड़ेंगू जैसे जान लेवा रोग फेल रहे है मिली जानकारी में नगर के मुहल्ला प्रताप नगर काशीराम कालोनी जय प्रकाश नगर सुभाष नगर आजाद नगर मालवीय नगर जवाहर नगर पटेल नगर गाँधी नगर भगत सिंह नगर तिलक नगर नया पटेल नगर गिरबर नगर आराजी लेन लाजपत नगर गोखले नगर के साथ साथ नगर क्षेत्र के आस पास गांवों है जिनमे इस समय बड़े पैमाने पर बुखार जुखाम खांसी मलेरिया ड़ेंगू आदि जानलेवा रोग फैलने से लोग ग्रसित हो रहे है और मजबूरी वश बड़े निजी असपतालो में जाकर इलाज करवा रहे है लेकिन इस समय कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद गहरी नींद में सो रहा है उसे आम जनता की कोई चिन्ता नही है और तो ओर मलेरिया ओर ड़ेंगू रोग तो तेजी से अपनी जकड़ में ले रहा है लोग इस समय ड़ेंगू बीमारी से बहुत ज्यादा परेशान है पीड़ित व्यक्ति महंगा इलाज करवाने पर मजबूर है लेकिन कोंच में सरकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओ का कोई लाभ आदि नही मिल रहा है इस सी एच सी के प्रभारी को लोगो की कोई चिन्ता नही है वह तो अपनी मनमानी से कार्य कर रहे है और सरकार के निर्देशो आदेशो को हवा में उड़ाने पर तुले है वही सत्ता से जुड़े जन प्रतिनिधियों की कोई खास दिलचस्पी न होने से यहां के लोगो को कोई लाभ आदी नही मिल पा रहा है इस स्वास्थ्य केंद्र में आने बाले लोग सरकार और व्यवस्था को कोसने पर मजबूर है कई लोगो ने बताया है कि यहां इस केंद्र पर कोई लाभ नही मिल रहा है और केंद में तैनात डाक्टर व अन्य स्टाफ समय काट कर लोगो से मजाक करते है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:चार दिवसीय नाट्योत्सव के अंतिम दिन वंस अगेन नाटक को दर्शकों ने खुब सराहा, जमकर की लोगों ने तारीफ

Wed Nov 24 , 2021
चार दिवसीय नाट्योत्सव के अंतिम दिन वंस अगेन नाटक को दर्शकों ने खुब सराहा, जमकर की लोगों ने तारीफ संवाददाता, पूर्णिया। श्रेष्ठ भारत एक भारत के सपने को साकार करता हिंदुस्तान की विभिन्न प्रांतों की विभिन्न भाषाओं को एक साथ सुनने और समझने का मौका मिला। वहीं एक दूसरे की […]

You May Like

advertisement