बरेली: सात दिवसीय विशेष शिविर में आज दूसरे दिन हुआ स्वयंसेवी छात्राओं का दंत परीक्षण

सात दिवसीय विशेष शिविर में आज दूसरे दिन हुआ स्वयंसेवी छात्राओं का दंत परीक्षण

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर अभिगृहीत बस्ती बिहारीपुर में चल रहा है l आज शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ तत्पश्चात सभी छात्राओं ने साथ मिलकर लक्ष्य गीत गाया l जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवी छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया l इसके बाद प्रथम सत्र में कार्यक्रम के अनुसार आज सभी स्वयंसेवी छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के अंतर्गत कुमारी वर्षा रस्तोगी के द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया l तत्पश्चात फैमिली डेंटल क्लीनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलीक अहमद द्वारा सभी स्वयंसेवी छात्राओं का दंत परीक्षण किया गया । जिसमें अधिकतर छात्राओं के दांतो में कैविटी पाई गई और लगभग 10-12 छात्राओं के दांतो को रूट कैनल की आवश्यकता बताई गई l डॉक्टर साहब ने बताया कि सभी लोगों को अपने दांतों की हिफाजत करनी चाहिए, रात को सोने से पहले ब्रश अवश्य करना चाहिए l दांत हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होते हैं लेकिन इसे अधिकतर लोग ध्यान नहीं देते हैं हमारी शरीर की स्वास्थ्यता हमारे दांतो पर भी निर्भर करती है क्योंकि यदि दांत स्वस्थ होंगे तभी हम अपने भोजन को अच्छी तरह से चबाकर खा पाएंगे l सभी को अपने दांतो को विशेष रूप से समय-समय पर डॉक्टर से परीक्षण कराना चाहिए l हर 8 महीने बाद अपना दंत परीक्षण अवश्य कराएं l वहीं कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में गोकुलदास महिला हिंदू डिग्री कॉलेज मुरादाबाद की प्राचार्य प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा द्वारा कौशल विकास एवं बालिकाएं विषय पर छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं शासन द्वारा चलाई गई *विभिन्न योजनाओं सुकन्या समृद्धि योजना ,उज्जवला योजना, सुमन योजना ,फ्री सिलाई योजना ,यूपी महिला सार्थक योजना, भाग्यलक्ष्मी योजना, महिला स्वरोजगार योजना, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,अन्नपूर्णा योजना , स्त्री शक्ति पैकेज योजना ,महिला उद्योगी उद्यमी योजना आदि के बारे में डॉक्टर चारू ने सभी बालिकाओं को बताया और सभी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया lसभी छात्राओं ने मिलकर देसी खेल खेले तथा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास भी रात्रि समय में करने हेतु प्रोग्राम बनाया l राष्ट्रीय सेवा योजना के इस प्रकार के शिविरों से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है , वसुदेव कुटुंबकम की भावना प्रबल होती है सभी लोग मिलजुलकर आपस में प्रेम भाव से रहते हैं और मिलकर सभी कार्यों को संपादित करते हैं l आज के शिविर मे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता नम्रता पालीवाल ,सहायक अध्यापिका दीपमाला ,शीला सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पूर्ण सहयोग रहाl कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत द्वारा किया जा रहा है l कुमारी साक्षी मिश्रा, निशा मौर्य, संध्या पांडे, कंचन ,फ्लोरेंस, शिवानी गंगवार, आयुषी शर्मा ,राधिका, मुस्कान चांदनी, दिव्या आदि छात्राओं का भोजन तैयार करने में विशेष सहयोग रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: कोल्ड ड्रिंक की बोतल में निकली छिपकली परिवार में मचा हड़कम्प

Sat Mar 11 , 2023
कोल्ड ड्रिंक की बोतल में निकली छिपकली परिवार में मचा हड़कम्प दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली। कोल्ड ड्रिंक की बोतल को जैसे ही परिवार के लोगों ने मेहमान को देने के लिए खोला सभी के उस समय होश उड़ गए जब बोतल में छिपकली निकली। युवक ने इसकी शिकायत कोल्ड ड्रिंक […]

You May Like

Breaking News

advertisement