अररिया बिहार: सिविल सर्जन के निरीक्षण में दंत चिकित्सक का कटा चार दिन का वेतन

सिविल सर्जन के निरीक्षण में दंत चिकित्सक का कटा चार दिन का वेतन

अररिया
अररिया के सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह सोमवार को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ एक बैठक कर कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।वही छुट्टी पर जाने वाले कर्मियों व डॉक्टर को सहमति कराने के बाद ही अवकाश पर जाने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान एक दंत चिकित्सक बिना आवेदन के चार दिन से अवकाश पर थे एवं उपाधीक्षक रेशमा रजा के हाजरी काटने के बावजूद ओभर राइटिंग कर अपना हाजरी बनाने पर बिफरे।उन्होंने उक्त चिकित्सक के चार दिन के वेतन काटने के साथ उनके खिलाफ सरकार को लिखने की बात कही।उन्होंने ओपीडी में महीने में 9 हजार की जगह 12 हजार मरीजों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।वही निरीक्षण के दौरान सीएस ने बताया की पिछले निरीक्षण में जो अनुमंडल अस्पताल को टास्क दिया गया था, उसमें बहुत हद तक सुधार हुआ है।सीएस ने प्रबंधक चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि अस्पताल के व्यवस्था को सुदृढ करना है। ताकि इलाज कराने के लिये आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।सीएस ने कहा की ओपीडी में अधिक से अधिक लोगो को विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा बेहतर से बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जाए,इसके लिए ओपीडी को अलग अलग भागों में बांटा जा रहा है।इस मौके पर मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह के अलावा,डीपीएम संतोष वर्मा,उपाधीक्षक रेशमा रजा, अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज,डॉक्टर सर्वजीत कौर,परमेश कुमार, जयप्रकाश मंडल सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अररिया बिहार: सावन की सोमवारी की धूम,शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

Mon Aug 7 , 2023
सावन की सोमवारी की धूम,शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ अररियासावन मास की सोमवारी को लेकर जिले के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी बड़ी संख्या में शिव भक्त खासकर मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement