परिवहन विभाग मस्त, यात्री पस्त

परिवहन विभाग मस्त, यात्री पस्त। अतरौलिया आजमगढ़ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग आजमगढ़ डिपो के चालक व परिचालक की मनमानी के कारण आजमगढ़ से अयोध्या(फैजाबाद) लखनऊ रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बता दें कि इस समय आजमगढ़ डिपो की तमाम बसें आजमगढ़ से दिल्ली के लिए चलने लगी हैं जिसके चालक व परिचालक इस रूट की लोकल सवारियों को बैठाने में तमाम तरह की बहाने बाजियां करते हैं जिसके कारण आये दिन यात्रियों व चालकों परिचालकों में झड़पें होती रहती हैं किंतु विभागीय अधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है वहीं जब कोई यात्री इन लोगों से पूछता है कि आपके बस पर अतरौलिया अकबरपुर, अयोध्या लिखा हुआ है तो फिर आप हमें क्यों नहीं बैठने दे रहे हैं तो ये चालक व परिचालक आजमगढ़ रोडवेज पर एकजुट होकर उस यात्री मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं बेचारा दूर का यात्री जिसे अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचना रहता है हार कर किसी प्राइवेट वाहन का सहारा लेता है, यही हाल आजमगढ़ डिपो से लखनऊ व दिल्ली रूट पर चलने वाली तमाम बसों के चालकों व परिचालकों का है जो आजमगढ़ से अतरौलिया, अकबरपुर व अयोध्या के यात्रियों को बैठाने में अक्सर कहा सुनी करते हैं, बता दे कि ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ डिपो से दिल्ली जाने वाली बस संख्या UP50,CT,2479का सामने आया है जिसके चालक व परिचालक द्वारा आजमगढ़ से अतरौलिया व अकबरपुर के यात्रियों को बस बैठने नहीं दिया गया और अभद्रता पूर्ण ब्यवहार करते हुए परिचालक ने कहा कि हमारे पास पेयर नही है, मशीन लखनऊ व दिल्ली के अलावा कोई टिकट नही बनायेगी।मामला यह भी प्रकाश में आया है कि रात्रि में इस रूट पर चलने वाली तमाम बसें अतरौलिया रोडवेज ना आकर बाईपास पकड़ कर निकल जाती हैं जिसके कारण रात्रि में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतरौलिया रोडवेज से दो किलोमीटर आगे या पीछे उतरना पड़ता है और अपने गंतव्य तक पहुंचने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मंगल ग्रह पर भेजे गए नासा के अंतरिक्ष यान में हल्द्वानी की दो बहनों के नाम भी।

Tue Feb 23 , 2021
उत्तराखंड: मंगल ग्रह पर भेजे गए नासा के अंतरिक्ष यान में हल्द्वानी की दो बहनों के नाम भी।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को तलाशने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से भेजे अंतरिक्ष यान में उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर की दो बहनों शिवानी […]

You May Like

advertisement