कन्नौज:बिजली के बड़े बकायेदारों पर चला विभाग का चाबुक

बिजली के बड़े बकायेदारों पर चला विभाग का चाबुक
✍️, संवाददाता अवनीश तिवारी की खास रिपोर्ट
हसेरन क्षेत्र में निजी नलकूपों के बकायेदारों पर चला विद्युत विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। मंगलवार की सुबह निजी नलकूपों पर बकाया एक करोड़ होने पर निजी नलकूपों के बकायेदारों पर विद्युत विभाग ने अपना शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है। आज ग्राम दारापुर में प्रथम बकाएदार ब्रह्मानंद पुत्र ज्वाला प्रसाद और
दूसरे बकाए दार मीरा पत्नी बेचेलाल निवासी दारापुर , तीसरे बकाए दार रामवती पति का नाम राम गोपाल निवासी दारापुर , चौथे बकाए दार राजकुमारी पति का नाम बेचेलाल निवासी दारापुर इन सभी बकायेदारों पर आज बिजली विभाग का हंटर चला। यह सभी बकायदा निजी नलकूप उपभोक्ता है । इन सब पर बड़ी राशि है। बिजली विभाग का भुगतान बताया जा रहा है। लगभग एक एक बकायेदारों पर ग्यारह ग्यारह लाख रुपए का बिल बाकी है।

मंगलवार कि सुबह इन सभी निजी नलकूप उपभोक्ताओं के एक-एक स्पेन उतारकर स्टोर रूम में जमा करा दिए गए हैं। बिजली बकायेदारों पर अभियान चलाकर बिजली विभाग ने कार्रवाई की।

इस मौके पर चेकिंग के दौरान जेई संतराम धीर वीरेंद्र सिंह यादव ,पूरन लाल पाल , लाइनमैन हरिओम , मोनू , संजू ,सुनील , रिशु इत्यादि लोग मौजूद रहे।

बिजली घर के जेई संतराम धीर ने जानकारी देते हुए बताया बिजली विभाग द्वारा लंबे बकायेदारों पर अभियान चलाया जा रहा है। बकायेदारों को रुपए जमा करने की बात कही जा रही है। जो लोग बिजली विभाग का रुपए जमा नहीं करेंगे उन पर विभाग द्वारा कार्रवाई करने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:ग्रह कलेश के चलते महिला ने फांसी लगाकर दी जान घर परिवार में मचा कोहराम

Tue Apr 19 , 2022
ग्रह कलेश के चलते महिला ने फांसी लगाकर दी जान घर परिवार में मचा कोहराम✍️, संवाददाता कुंवर देवेंद्र सिंह के साथ अमित तिवारी की खास रिपोर्टहसेरन विकासखंड क्षेत्र के गांव मे महिला ने बीती रात घर के अंदर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही […]

You May Like

Breaking News

advertisement