बिहार: पूर्णिया सेवा शिविर “निशुल्क” का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

पूर्णिया सेवा शिविर “निशुल्क” का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

सांसद संतोष कुशवाहा सहित कई विधायक तथा मंत्री रहे मौजूद
पूर्णिया /बांका
कटोरिया के दुल्ली सार में पूर्णिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया।सबसे पहले श्रीराम जी के ध्वजा को स्थापित किया गया।फिर फीता काट कर पंडाल का उद्घाटन और उसके बाद दीप प्रज्वलित किया गया ।यह सारे कार्यक्रम के दौड़ान
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,मंत्री तथा मुख्य सचेतक श्रवन कुमार,सांसद संतोष कुशवाहा,विधायक- निक्की हेंब्रम, कटोरिया ,रामेश्वर महतो एमएलसी,राजीव सिंह-विधायक तारापुर,कृष्ण कुमार मंटू -अमनौर विधायक,विधायक मनोज यादव-बेलहर मौजूद रहे।
मंच संचालन मृगेंद्र देव कर रहे थे।सभी अतिथियों को माला पहना तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मृगेंद्र देव ने बताया की यह शिविर लगातार 2013 ईसबी से चल रहा है।
बताते चलें की इस शिविर में पैदल कांवरियों के लिए दवा,पानी,आराम करने की जगह,भोजन,नाश्ता,फल,पानी , गरम पानी,शरबत,इत्यादि की मजबूत व्यवस्था पूर्व की भांति ही की गई है।पूजा तिवारी जी बाबा महाराज के सात्विक पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है।सांसद संतोष कुशवाहा के बड़े भाई शंकर कुशवाहा पूजा पर रहेंगे।
उद्घाटन में पूर्णिया,भागलपुर,बांका इत्यादि से हजारों सेवक ,भक्तगण इत्यादि पहुंचे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक

Mon Jul 18 , 2022
बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर पटना के एस ॰एस॰ पी॰ तेज तर्रार ईमानदार IPS अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लों को साज़िश कर फँसाने का आरोप लगाया है।एस॰ एस॰ पी॰ मानवजीत सिंह ढिल्लों अल्पसंख्यक सिख परिवार से आते हैं । एस॰ एस॰ पी॰ ढिल्लों […]

You May Like

Breaking News

advertisement