जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

जांजगीर-चांपा 02 जनवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुर्रहमान शाह ने कल कलेक्टोरेट में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में कल कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कल जनदर्शन में जांजगीर मुख्यालय के चंदनियापारा के श्री शिशुपाल यादव द्वारा बेजा कब्जा हटवाने, ग्राम डुड़गा निवासी श्री श्यामलाल द्वारा ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति जारी करने के आवेदन प्राप्त हुए। इसके साथ ही अन्य आवेदको द्वारा पट्टा दिलाने, मुआवजा दिलाने, आर्थिक सहायता, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, विधवा पेंशन संबंधी कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए जिले में जारी है विकसित भारत संकल्प यात्रा

Tue Jan 2 , 2024
जांजगीर-चांपा 02 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन कल जिले के नवागढ़ जनपद […]

You May Like

advertisement