कन्नौज:बिजली की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी दिया ज्ञापन

कन्नौज:

बिजली की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी दिया ज्ञापन

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में बिजली की समस्या को देखते हुए उपभोक्ताओं ने तिर्वा उप जिलाधिकारी को सूचना देकर अवगत कराया l नितिन कुमार पुत्र हरिओम सिंह निवासी बरियामऊ इंदरगढ़ ने बताया बिजली की समस्या से हम सभी परेशान हैं l इन्दरगढ़ स्थिति मशुखापुर्वा में विद्युत विभाग केन्द्र है , और वहाँ पर समय से बिजली प्राप्त नहीं हो रही है l जिससे लोग बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । फसल सब सूख गई है , एवं समर सेवल नहीं चल पा रही है l जिससे फसल सूख रही है l फसल नष्ट होने की कगार पर है l जिससे किसान उसे जोत रहे है । बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है बच्चे पठाई नहीं कर पा रहें है । बिजली विभाग के कर्मचारी को सूचना भी दी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है l लोग सड़क पर मवेशी बांध रहे है l जिससे आयेदिन लड़ाई – झगडा होता रहता है । लोगो को कई बार चोट भी आई है । बहुत लोग परेशान है । प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया घरेलू कनेक्शन की लाइन और समरसेबल की लाइन अलग-अलग करवा दी जाए l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:आज से 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण

Mon May 31 , 2021
प्रतिदिन एक हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य जनपद में 18 साल से ऊपर वालों का एक जून (मंगलवार) से टीकाकरण शुरू होने जा रहा है । इसके लिए जिले में 16 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, प्रतिदिन एक हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है । इसके लिए […]

You May Like

advertisement