अयोध्या : डीएम के आदेश को उप जिला अधिकारी बीकापुर उड़ा रहे हवा में

अयोध्या:———
डीएम के आदेश को उप जिला अधिकारी बीकापुर उड़ा रहे हवा में
( सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ डीएम ने एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के लिए लिखा पत्र)
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
बीकापुर तहसील क्षेत्र के चौराहा रामपुर भगन मार्ग पर सतना गांव के पास स्थित सड़क से सटी सरकारी भूमि गाटा संख्या 586 पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों के खिलाफ रामपुर भगन निवासी समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने एसडीएम बीकापुर को मामले से लिखित तौर पर अवगत कराया कार्यवाही ना होने पर वे पुनः डीएम के दरबार पहुंचे। जहां लिखित शिकायत करते हुए सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए जिला अधिकारी अयोध्या को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कार्रवाई करने के लिए एचडी बीकापुर तथा पुलिस प्रशासन की टीम बनाकर अवैध कब्जे दारो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि रामपुर भगन निवासी मोहम्मद शहजाद पुत्र अहमद ने दबंगई के बल पर गाटा संख्या 586 जो सरकारी भूमि है उस पर अवैध निर्माण कर रहे हैं मना करने पर विपक्षी अवैध कब्जे दार अमादा फौजदारी हो जाता है। उक्त मामले की शिकायत समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने सीएम पोर्टल पर भी की है। उधर डीएम अयोध्या को दिए पत्र में अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम द्वारा एचडी अंबिकापुर को 30 मार्च 2022 को सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण ना हो दोषी के विरुद्ध नियमानुसार टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके भी एसडीएम बीकापुर तथा पुलिस टीम द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जे दार को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे समाज सेवी सुरेंद्र सिंह कार्रवाई ना होने पर आहत हैं। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान राजस्व विभाग की मिलीभगत से अवैध कब्जे दार सरकारी भूमि पर कब्जा करके राजस्व विभाग को चपत लगाने की जुगत में है फिर भी एसडीएम बीकापुर कार्यवाही करने के बजाय डीएम के आदेश को हवा में उड़ा रहे हैं। इस तरह हो रहे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के चलते लोगों में रोष व्याप्त है। तथा राजस्व महकमा मूकदर्शक बना तमाशा देख रहा है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 अप्रैल को सक्ती को 226 करोड़ 26 लाख रुपए के 30 कार्यों की देंगे सौगात 

Thu Mar 31 , 2022
 जांजगीर-चांपा, 31 मार्च, 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 अप्रैल को सक्ती  विधानसभा क्षेत्र को 226 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपए के 30 विभिन्न कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 13 करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपए 11 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और 212 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत […]

You May Like

Breaking News

advertisement